गया:जिले में विधानसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. गया शहर के स्वराजपुरी रोड स्थित ट्रैफिक थाना के प्रांगण में बनाए गए बूथ पर अल्पसंख्यक समाज के लोगों की संख्या काफी अधिक देखी जा रही है. बढ़-चढ़कर लोग मतदान कर रहे हैं.
गया: मतदान को लेकर अल्पसंख्यक समाज के लोगों में उत्साह, बढ़-चढ़कर लोग कर रहे हैं मतदान - first time voters
मतदान को लेकर अल्पसंख्यक समाज के लोगों में उत्साह दिख रहा है, समाज के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. पहली बार वोट देने आए मतदाता काफी उत्साहित हैं.
बूथ को किया जा रहा सैनिटाइज
मुस्लिम मतदाताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कोरोना को लेकर पूरे बूथ को सैनिटाइज किया जा रहा है. सुरक्षा को लेकर बूथ पर पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई है. इस बूथ पर मुस्लिम समाज के लोगों की संख्या काफी अधिक है.
पहली बार वोटिंग करके काफी लगा अच्छा
पहली बार वोट देने आयी रुबाना खातून ने बताया कि वह पहली बार मतदान कर रही हैं. इसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं. बूथ पर अच्छी व्यवस्था की गई है. सभी तरह की जानकारी बूथ पर प्रतिनियुक्त लोगों के द्वारा दी जा रही हैं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि हम ऐसे लोगों को अपना प्रत्याशी चुनेंगे, जो हमारे क्षेत्र और देश का विकास करेंगें.