बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव : डॉ. प्रेम कुमार को डिप्टी सीएम बनाए जाने की उठी मांग - bihar election 2020

प्रेम कुमार के विजयी होने पर गया महानगर कार्यालय में एक बैठक की गई. बैठक में डॉ. प्रेम कुमार को गया क्षेत्र से लगातार आठवीं बार विधानसभा सदस्य के लिए निर्वाचित होने पर खुशी जताते हुए डॉ. प्रेम कुमार को बिहार का उप मुख्यमंत्री पद देने की मांग की गई.

gaya
डॉ. प्रेम कुमार को डिप्टी सीएम बनाए जाने की मांग

By

Published : Nov 15, 2020, 1:33 PM IST

गया:बिहार विधानसभा चुनाव में राजग गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद गया महानगर सहित पूरे बिहार के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. वहीं गया शहरी विधानसभा से लगातार 8वीं बार डॉ. प्रेम कुमार के विजयी होने पर गया महानगर कार्यालय में एक बैठक की गई.

डॉ. प्रेम कुमार को डिप्टी सीएम बनाए जाने की मांग

बैठक में गया शहरी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार को उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग भाजपा कार्यकर्ताओं ने की. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री अशोक प्रसाद भारती ने कहा कि डॉ. प्रेम कुमार ने लगातार 8वीं बार गया शहरी विधानसभा से जीत हासिल की है. ऐसे में हमलोग उन्हें बिहार का उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग करते हैं.

डॉ. प्रेम कुमार को डिप्टी सीएम बनाए जाने की उठी मांग

प्रेम कुमार ने किया बेहतर काम

अशोक प्रसाद भारती ने कहा कि डॉ. प्रेम कुमार को अब तक बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में जो भी मंत्री पद मिले, उसमें उन्होंने बेहतर काम किया है. गया शहरी विधान सभा के सभी मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं की इच्छा उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाने की है.

बैठक में कई लोग थें मौजूद

बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष कंचन सिन्हा, राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला मंत्री संतोष ठाकुर, अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री अशोक प्रसाद भारती, सरयू रजक, दक्षिणि मंडल अध्यक्ष द्वारिकाधीश प्रसाद सिन्हा सहित कार्यकर्ता शामिल थें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details