बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: इमामगंज में BEO और BRP ने किया स्कूलों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश - गया की ताजा खबर

गया के इमामगंज में स्कूल खुलने के बाद बीईओ और बीआरपी ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में में जगलाल हाई स्कूल गुरिया में कई अनियमितता पाई गई. जिस पर बीईओ ने प्रधानध्यापक से जवाब मांगा है.

स्कूल का निरीक्षण
स्कूल का निरीक्षण

By

Published : Jan 6, 2021, 7:28 PM IST

गया(इमामगंज): कोरोना काल में सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया था. लेकिन सरकारी आदेश और गाइलाइन के साथ एक बार फिर से स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. 9 महीने के अंतराल पर इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के निजी और सरकारी स्‍कूल सोमवार से खुल गए हैं. अभी केवल 9वीं से 12वीं तक के बच्‍चों को 50 फीसद उपस्थिति के साथ बुलाने की इजाजत दी गई है.

सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण
वहीं, स्कूल खुलने के बाद बुधवार को इमामगंज प्रखंड शिक्षा अधिकारी रामसेवक राम और बीआरपी मोइन आलम ने कई सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जगलाल हाईस्कूल गुरिया में पाया गया कि कुछ ही बच्चे सोशल डिस्टेंस पालन करते हुए मास्क लगाये थे. वहीं, स्कूल प्रबंधक की लापरवाही भी सामने आयी है. जिसमें पता चला कि प्रबंधक की ओर से 50 प्रतिशत छात्रों को स्कूल बुलाने के लिए कोई लिस्ट नहीं बनायी गई है. साथ ही रजिस्टर भी सत्यापित नहीं किया गया था.

लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
वहीं, इस संबंध में प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही पाए जाने पर विद्यालय के प्रबंधकों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी विद्यालय में इस तरह का अनियमितता पाई गई तो कतई बर्दाश्त नहीं कि जाएगी और उन पर ठोस कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सरकार की ओर से स्कूल खोलने के लिए गाइडलाइन बनाए गए हैं. जिसमें सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरी सतर्कता बरती जानी है. स्‍कूलों में बच्‍चों को मास्‍क पहनकर आना अनिवार्य किया गया है. स्‍कूल में प्रवेश के साथ ही शारीरिक दूरी का भी पूरा ख्‍याल रखा जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details