गया: आये दिन गया से गंदगी से जुड़ी खबरें आते रहती हैं. ऐसे में गया नगर निगम ने इसे कम करने के लिए कुछ खास कदम उठाये हैं. छोटे-छोटे कचरों का रिसाइक्ल यानी पुनर्चक्रण कर गया में उन्हें खूबसुरत रूप दिया जा रहा है. गया नगर निगम अपनी छवि को बदलने की पूरी कोशिश कर रहा है. शहर में अब नियमित कचरे का उठाव हो रहा है. लेकिन कचरा निष्पादन के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. ऐसे नगर आयुक्त सावन कुमार ने कचरे की रिसाइक्लिंग का उदाहरण प्रस्तुत किया है.
कचरे की रिसाइक्लिंग
कचरा निष्पादन के लिए मेयर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने इंदौर और दिल्ली जाकर जानकारी ली है. वहीं नगर आयुक्त ने टीम के आने से पहले कचरा की रिसाइक्लिंग का ये कदम उठाया.
सफाईकर्मियों ने बनाया कचरा पार्क 'गया शहर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में 382वां स्थान प्राप्त किया था. सबसे निचले पायदान पर चल गया था. हमलोगों को इस स्थान को ऊपर लाने के लिए विशेष पहल तो करना ही पड़ेगा. सभी को छोटे छोटे कचरा का रिसाइक्लिंग करने का शुरुआत करनी चाहिए. गया नगर निगम रिसाइक्लिंग मॉडल को गया नगर निगम कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है. आप भी घर के कचरे को अच्छी तरह रिसाइक्लिंग कर उपयोग में लाते हैं तो गया नगर निगम पुरस्कृत करेगा'- सावन कुमार,आयुक्त,नगर निगम
कचरे से बना पार्क
इस पार्क में वॉटर बोतल, मोबिल के खाली पड़े डिब्बे, बेकार पड़े कचरे के डिब्बों से फूल का गमला बनाकर गया नगर निगम कार्यालय को सुंदर बना दिया गया है. साथ ही लोगों को भी आगे आकर इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा जा रहा है. रिसाइक्लिंग मॉडल को अपनाने वालों को गया नगर निगम पुरुस्कृत करेगा. प्रथम स्थान वाले को 5 हजार, दूसरा स्थान प्राप्त करनेवाले को तीन हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले को एक हजार का इनाम दिया जाएगा.
सफाईकर्मियों ने बनाया कचरा पार्क
आपको बता दें कि गया नगर निगम के कर्मचारी दो साल से कचरा को रिसाइक्लिंग कर कचरा पार्क बनाने में लगे थे. इस पार्क को गया नगर निगम के सफाईकर्मियों ने बनाया है. सफाईकर्मी कचरा से चुनकर उपयोग में आने वाले वस्तुओं को रखते हैं और फिर पार्क में बहुत ही खूबसुरती के साथ इसका इस्तेमाल करते हैं.