गया : बिहार के गया में छापेमारी (raid in Gaya) को पहुंची बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया. इस हमले में 2 कर्मी घायल हो गए हैं. वहीं उपद्रवियों द्वारा बिजली विभाग के कर्मियों से लूटपाट करने का भी आरोप सामने आया है. 7 सदस्य टीम छापेमारी करने पहुंची थी. बिजली का अवैध रूप से उपयोग करने की सूचना के बाद एक टीम बेलागंज थाना क्षेत्र में छापेमारी करने को पहुंची थी. इस क्रम में बिजली विभाग की टीम पर हमला (Attacks on Electric Department team) कर दिया गया. वहीं उपद्रवियों ने कर्मियों से सोने के चेन सहित नकदी भी लूट लिए. घटना को लेकर बेलागंज थाना में शिकायत दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत की गई है.
गया में छापेमारी करने को पहुंची बिजली विभाग की टीम पर हमला, दो लाइनमैन जख्मी, लूट का आरोप - बेलागंज थाना क्षेत्र
बिहार के गया में छापेमारी करने गई बिजली विभाग की टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया. हमले में 2 लाइनमैन जख्मी हो गए. बदमाशों ने बिजली विभाग के कर्मियों को न सिर्फ पीटा बल्कि उनके साथ लूट भी की. पढ़ें Gaya Crime News-
ये भी पढ़ें-अरे ओ सांभा, कितने कनेक्शन काटे... देखिए बिजली विभाग की ये 'शोले' फिल्म
3 गांव के लोगों ने मिलकर की घटना: विद्युत विभाग के कनीय अभियंता साकेत कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में विभाग का सात सदस्यीय दल गुरुवार को बेलागंज के रौना बाजार में जांच एवं बकाया राशि की वसूली हेतु छापेमारी करने पहुंचा था. उसी दौरान सैकड़ों की संख्या में उपद्रवी जुट गए और हमला कर दिया.
घायल 2 लाइनमैन को अस्पताल में कराया गया भर्ती: दल में शामिल रहे जूनियर लाइन मैन रोहित कुमार एवं तालकेश्वर कुमार जख्मी हो गए, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बेलागंज में कराया जा रहा है. वहीं उपद्रवियों ने तालकेश्वर कुमार के गर्दन से सोने की चेन, पैकेट में रखे छह हजार कैश छीन लिए.
3 गांव के थे उपद्रव करने वाले: कनीय अभियंता ने बताया कि उक्त उपद्रवी रौना, शेरपुर एवं महादेवविगहा गांव के थे, जहां एक सप्ताह पूर्व इन गांवों में छापेमारी की गई थी. इन गांवों में अवैध रूप से विधुत का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी एवं जुर्माना लगाया गया था. इधर, इस संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. लिखित आवेदन पर जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.