बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: नदी से बालू निकालते समय मिली भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति - गया समाचार

गया जिले में नदी से बालू निकालते समय एक मजदूर को भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति मिली है. यह प्राचीन मूर्ति काफी पुरानी बताई जा रही है. लोगों का मानना है कि नदी में कई जगहों पर प्राचीन संपदा आज भी बालू की रेत में दबी है.

ancient statue of lord vishnu found in river
नदी से पाई गई भगवान विष्णु की मूर्ती

By

Published : Jul 1, 2020, 11:42 AM IST

गया: जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड के बिंदा गांव में नदी से बालू निकालने के दौरान भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति पाई गई है. इस दौरान मूर्ति देखने वाले ग्रामीणों की काफी संख्या में भीड़ लग गई. मूर्ति की पूजा कर डोभी स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में विराजमान किया गया है.

नदी से मिली मूर्ति
दरअसल जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड के बिंदा गांव में ग्रामीण सुनीता देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला था. वो मकान बनाने के लिए मजदूर से बोरी में भरकर नदी से बालू का उठाव करवा रही थी. इसी दौरान मजदूर को एक काले रंग के पत्थर की भगवान विष्णु के मूर्ति दिखाई दी.

सालों पुरानी मूर्ति
ग्रामीणों ने बताया कि यह मूर्ति काफी सालों पुरानी है. जहां भगवान विष्णु की मूर्ति मिली है, वहीं पिछले वर्ष भी पुराने मंदिर का अवशेष भी मिला था. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कोल राजा का गढ़ था. लोगों को उम्मीद है कि नदी में कई जगहों पर या गांव में प्राचीन संपदा आज भी बालू की रेत में दबी होगी. इससे प्रतीत होता है कि आज भी भगवान साक्षात हैं और जगह-जगह पर विराजमान हैं.

संग्रहालय में रखी जाएगी मूर्ति
संग्रहालय निदेशक विनय कुमार ने कहा कि बाराचट्टी के बिंदा गांव की नदी से मिली भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति पाल काल का है. ये मूर्ति बहुत ही सुंदर है. इसे संग्रहालय में रखने के लिए स्थानीय थाना और गांव के ग्रामीणों से संपर्क किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details