गया: बिहार के गया के नक्सल प्रभावित इलाके से आने वाले अंकित कुमार यादव ने जूनियर नेशनल घुड़दौड़ प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है. वह इस प्रतियोगिता में चैंपियन बना है. इस सफलता के बाद गया वापसी पर अंकित कुमार यादव का गया एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया.
कर्नाटक में आयोजित थी प्रतियोगिता: जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के एएससी सेंटर में 20 दिसंबर से जूनियर नेशनल घुड़दौड़ प्रतियोगिता आयोजित थी. इस प्रतियोगिता में गया के नक्सल प्रभावित विराज गांव के रहने वाले अंकित कुमार यादव ने खिताब जीतकर अपने गांव-जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. गया वापसी के दौरान गया एयरपोर्ट पर उसका भव्य स्वागत किया गया. अंकित ने बताया कि उसे बचपन से ही घुड़दौड़ का शौक था. दृढ़ इच्छा शक्ति के बूते ही वह यह सफलता हासिल कर सका है.
इंटरनेशनल स्तर पर देश को दिलाना चाहता मेडल: अंकित कुमार यादव ने बताया कि उसे बचपन से ही घुड़सवारी का शौक था. बड़ा हुआ तो मेरी इच्छा को समझते हुए मेरे पिता ने मुझे रांची के उत्कृष्ट संस्थान में दाखिला दिलाया. पिता मुखदेव यादव के प्रोत्साहन के बाद वह आगे बढ़ता गया. उसने बेंगलुरु में आयोजित जूनियर नेशनल घुड़दौड़ प्रतियोगिता में खिताब हासिल किया है. वह इस प्रतियोगिता के लिए तीन माह पूर्व दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में क्वालिफाइ हुआ था. अब वह अपने देश भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतना चाहता है.