बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया का अंकित बना जूनियर नेशनल घुड़दौड़ प्रतियोगिता का चैंपियन, वापसी पर हुआ भव्य स्वागत

Junior National Horse Racing Champion Ankit: गया के नक्सली प्रभावित क्षेत्र का निवासी अंकित जूनियर नेशनल घुड़दौड़ प्रतियोगिता का चैंपियन बन गया है. उसके इस उपलब्धी से जिले भर में उत्साह का माहौल है. ऐसे में चैंपियन बनने के बाद पहली बार घर लौटे अंकित का भव्य स्वागत किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 12:42 PM IST

गया: बिहार के गया के नक्सल प्रभावित इलाके से आने वाले अंकित कुमार यादव ने जूनियर नेशनल घुड़दौड़ प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है. वह इस प्रतियोगिता में चैंपियन बना है. इस सफलता के बाद गया वापसी पर अंकित कुमार यादव का गया एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया.

अंकित कुमार यादव

कर्नाटक में आयोजित थी प्रतियोगिता: जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के एएससी सेंटर में 20 दिसंबर से जूनियर नेशनल घुड़दौड़ प्रतियोगिता आयोजित थी. इस प्रतियोगिता में गया के नक्सल प्रभावित विराज गांव के रहने वाले अंकित कुमार यादव ने खिताब जीतकर अपने गांव-जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. गया वापसी के दौरान गया एयरपोर्ट पर उसका भव्य स्वागत किया गया. अंकित ने बताया कि उसे बचपन से ही घुड़दौड़ का शौक था. दृढ़ इच्छा शक्ति के बूते ही वह यह सफलता हासिल कर सका है.

इंटरनेशनल स्तर पर देश को दिलाना चाहता मेडल: अंकित कुमार यादव ने बताया कि उसे बचपन से ही घुड़सवारी का शौक था. बड़ा हुआ तो मेरी इच्छा को समझते हुए मेरे पिता ने मुझे रांची के उत्कृष्ट संस्थान में दाखिला दिलाया. पिता मुखदेव यादव के प्रोत्साहन के बाद वह आगे बढ़ता गया. उसने बेंगलुरु में आयोजित जूनियर नेशनल घुड़दौड़ प्रतियोगिता में खिताब हासिल किया है. वह इस प्रतियोगिता के लिए तीन माह पूर्व दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में क्वालिफाइ हुआ था. अब वह अपने देश भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतना चाहता है.

"मुझे बचपन से ही घुड़दौड़ का शौक था. मेरे इस शौक को पापा ने समझा और मेरा रांची के उत्कृष्ट संस्थान में दाखिला करा दिया. जिसके बाद मैंने मन से मेहनत की और बेंगलुरु में आयोजित जूनियर नेशनल घुड़दौड़ प्रतियोगिता में खिताब हासिल किया." - अंकित कुमार यादव, विजेता, जूनियर नेशनल घुड़दौड़ प्रतियोगिता

गया एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत:अंकित के खिताब जीतने के बाद उसका गया एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर राजद नेता वीरेंद्र गोप, विनय कुशवाहा, अजय दांगी, सुभाष यादव ने अंग वस्त्र और बुके देकर अंकित का स्वागत किया. उक्त लोगों ने कहा, कि इस प्रतियोगिता का चैंपियन बनकर अंकित ने सिर्फ अपने परिवार- समाज और राज्य का नाम रोशन किया है. उसकी इस उपलब्धि से हम लोग गौरवान्वित हैं. गौरतलब हो, कि अंकित के पिता मुखदेव यादव गया जिले के समाजसेवी और पर्यावरण प्रेमी हैं.

इसे भी पढ़े- छपरा में नेशनल बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप का रंगारंग उद्घाटन, 29 को होगा फाइनल

ABOUT THE AUTHOR

...view details