गया:कोरोना काल में विदेशी और घरेलू उड़ाने बंद हो गये थे. एक साल बाद गया एयरपोर्ट से एयर इंडिया की सीधी उड़ान आज से शुरू होगी. गया एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गया-दिल्ली उड़ान को लेकर पूरी तैयारी कर ली है.
यह भी पढ़ें:प्यार में दिल टूटा तो बन गया 'बेवफा चायवाला'
एयर इंडिया की उड़ान से लोगों को मिलेगी साहुलियत
28 मार्च से गया एयरपोर्ट से एयर इंडिया की 433 विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच उड़ान शुरू करना बहुत बड़ी बात है. गया-दिल्ली उड़ान शुरू होने से मगध क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी. वहीं, पर्यटन को भी बढ़ाव मिलेगा.
आज से उड़ान भरेगी एयर इंडिया विमान
गया एयरपोर्ट के निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि देश के दूसरे राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन गया में स्थिति सामान्य है और एयर इंडिया ने यह साहसिक फैसला लेते हुए 28 मार्च से गया-दिल्ली का उड़ान शुरू करने का फैसला लिया है.
जानें एयर इंडिया विमान की टाइम
वहीं ,यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड गाइडलाइंस को पालन करना होगा. एयर इंडिया की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को उड़ान भरेगी. एयर इंडिया की फ्लाइट 1:40 बजे दिल्ली से गया आएगी. यहां से 2:25 बजे वाराणसी के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हो गई.
यह भी पढ़ें:बेवफा तेरे 'प्यार' में बन गया चायवाला....
पहले से शुरु हो चुकी है इंडिगो की उड़ाने
बता दें कि औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह लगातार एयर इंडिया की गया-दिल्ली विमान सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे. लगभग एक साल बाद 28 मार्च से उड़ान फिर से शुरू हो रही है. हालांकि, इससे पहले इंडिगो की गया-दिल्ली, गया- मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान शुरू हो चुकी है.