बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: शेरघाटी से फरार दो कैदियों की 48 घंटे बाद भी नहीं हो सकी गिरफ्तारी - गया समाचार

जिले में दो कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं. इन फरार कैदियों की गिरफ्तारी बीते 48 घंटे के बाद भी नहीं की जा सकी है. इस संबंध में आमस थानाध्यक्ष ने कहा कि फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.

after 48 hours absconding prisoners could not be arrested
फरार कैदियों की नहीं हो सकी गिरफ्तारी

By

Published : Nov 6, 2020, 9:21 AM IST

गया:शेरघाटी में जेल पहुंचने के पहले ही पुलिस को चकमा देकर दो कैदी फरार हो गए थे. इन फरार कैदियों की गिरफ्तारी 48 घंटे के बाद भी नहीं की जा सकी है. इस संबंध में आमस थानाध्यक्ष अनिल कुमार और वजीरगंज थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.

पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार
शेरघाटी अनुमंडल मुख्यालय स्थित उपकरा शेरघाटी गेट के समीप से जेल पहुंचने के पहले ही पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार हो गए थे. अधिकारियों ने बताया की मंगलवार की शाम लगभग 5:00 बजे वजीरगंज थाना से पकड़े गए कैदी को शेरघाटी उपकरा में लाया गया था. इस दौरान कैदी विक्रम कुमार और पिंकू कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. विक्रम मोहनपुर थाना के अमकोला गांव का रहने वाला है जबकि पिंकू वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सुआ का रहने वाला है.

कई मामलों में अपराधिक इतिहास
इन दोनों कैदियों का अपराधिक इतिहास रहा है. विक्रम एक हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी रहा है. वहीं पिंकू एटीएम में पैसा डालने वाले वाहन लूट के मामले में नामजद अभियुक्त रहा है. पुलिस ने दोनों शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तेजी से छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है. अधिरकारी ने बताया कि पीकू और विक्रम पर एक ओर मामला दर्ज होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details