बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक महीने में ADJ, IG और SSP ने की महाबोधि मंदिर की सुरक्षा जांच, जिला पुलिस का हाईअलर्ट से इनकार - High alert regarding security

महाबोधि मंदिर की सुरक्षा (Mahabodhi Temple Security) व्यवस्था की जांच करने एडीजे (ADJ) स्पेशल ब्रांच बच्चु सिंह मीणा महाबोधि मंदिर पहुंचे. इस दौरान ADJ ने सुरक्षा से संबंधित बेसिक टिप्स अधिकारियों को दिए, साथ ही बीटीएमसी में बैठक भी की. पढ़ें पूरी खबर...

Security check of Mahabodhi temple
Security check of Mahabodhi temple

By

Published : Jul 8, 2021, 10:40 PM IST

गया:विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple) को इन दिनों सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट (High Alert) पर रखा गया है. बिहार में एक माह में चार बम ब्लास्ट (Bomb Blast) होने के बाद महाबोधि मंदिर की सुरक्षा (Mahabodhi Temple Security) व्यवस्था की जांच करने एडीजे (ADJ) स्पेशल ब्रांच बच्चु सिंह मीणा (Bachchu Singh Meena) महाबोधि मंदिर पहुंचे.

यह भी पढ़ें -Gaya News: सुरक्षा व्यवस्था की जांच को लेकर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल का आयोजन

बता दें कि जिला पुलिस महाबोधि मंदिर की सुरक्षा जांच को रूटीन और नॉर्मल बताती है. लेकिन एक ADJ स्पेशल ब्रांच बच्चु सिंह मीणा से लेकर आईजी, एसएसपी और सिटी एसपी ने सुरक्षा की जांच की है.

बोधगया में स्थित महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने पटना से आए ADJ स्पेशल ब्रांच बच्चु सिंह मीणा ने कई घंटों तक महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान ADJ ने बिंदुवार सुरक्षा व्यवस्था को परखा है. एंट्री पॉइंट से लेकर एग्जिट पॉइंट तक की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की. मेन एंट्री पॉइंट पर लगे बैग स्कैनर की जांच की. इस दौरान ADJ ने भी अपनी ओर से सुरक्षा से संबंधित बेसिक टिप्स अधिकारियों को दिए.

महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की जांच के बाद मगध रेंज के आईजी, गया एसएसपी, सिटी एसपी, स्पेशल ब्रांच और सीआइडी के अफसरों के साथ बीटीएमसी में बैठक की. महाबोधि मंदिर परिसर की सुरक्षा को लेकर जिले के बड़े अधिकारी भी खुलकर बोलने से बचते हैं. यहां तक कि महाबोधि मंदिर का जायजा लेने पहुंचे ADJ ने भी मीडिया कर्मी को अपने नजदीक नहीं आने दिया.

आपको बता दें विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में पहली बार सात जुलाई 2013 को आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ था. सात जुलाई को अहले सुबह आतंकियों ने बुद्ध (Buddha) की ज्ञान प्राप्ति स्थल बोधि वृक्ष (Bodhi tree) के पास पहला ब्लास्ट (Blast) किया था. इसके अलावा कई बम ब्लास्ट हुए जिसमें कई लोग घायल हुए थे. इस आतंकी हमले ने महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple) और बोधगया (Bodhgaya) की तस्वीर बदल दी थी.

यह भी पढ़ें -

गया: हमले के 8 साल, घटना के बाद बदल गयी महाबोधि मंदिर और बोधगया की तस्वीर

Lockdown Effect: महाबोधि मंदिर की आय पर पड़ा असर, पहले के दान के पैसे से लग रहा भोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details