गया:विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple) को इन दिनों सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट (High Alert) पर रखा गया है. बिहार में एक माह में चार बम ब्लास्ट (Bomb Blast) होने के बाद महाबोधि मंदिर की सुरक्षा (Mahabodhi Temple Security) व्यवस्था की जांच करने एडीजे (ADJ) स्पेशल ब्रांच बच्चु सिंह मीणा (Bachchu Singh Meena) महाबोधि मंदिर पहुंचे.
यह भी पढ़ें -Gaya News: सुरक्षा व्यवस्था की जांच को लेकर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल का आयोजन
बता दें कि जिला पुलिस महाबोधि मंदिर की सुरक्षा जांच को रूटीन और नॉर्मल बताती है. लेकिन एक ADJ स्पेशल ब्रांच बच्चु सिंह मीणा से लेकर आईजी, एसएसपी और सिटी एसपी ने सुरक्षा की जांच की है.
बोधगया में स्थित महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने पटना से आए ADJ स्पेशल ब्रांच बच्चु सिंह मीणा ने कई घंटों तक महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान ADJ ने बिंदुवार सुरक्षा व्यवस्था को परखा है. एंट्री पॉइंट से लेकर एग्जिट पॉइंट तक की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की. मेन एंट्री पॉइंट पर लगे बैग स्कैनर की जांच की. इस दौरान ADJ ने भी अपनी ओर से सुरक्षा से संबंधित बेसिक टिप्स अधिकारियों को दिए.