बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया के रानीगंज बाजार में कोरोना से युवक की मौत - रानीगंज बाजार में कोरोना से एक की मौत

गया के रानीगंज में कोरोना से एक युवक की मौत हो गई. वह धनबाद में काम करता था. वहीं अचानक तबीयत बिगड़ी. कोरोना टेस्ट कराया तो पॉजिटिव निकला. उसके बाद वे होम आइसोलेट हो गया. बाद में इमामगंज सीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उनकी मौत हो गई.

बाजार बंद करवाती पुलिस
बाजार बंद करवाती पुलिस

By

Published : Apr 17, 2021, 9:21 AM IST

गया (इमामगंज): रानीगंज बाजार में कोरोना के कारण एक युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि वे झारखंड के धनबाद में काम करते थे. जहां उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसके बाद झरिया में कोरोना टेस्ट कराया. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से वे अपने घर लौट आए. और होम आइसोलेट हो गए. वे स्थानीय रूप से जानकारी लेकर उपचार कर रहे थे. कुछ दिन के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. लोगों ने इमामगंज सीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना के 33465 एक्टिव मरीज, वैक्सीनेशन में आई गिरावट, देखें रिपोर्ट

इमामगंज में 5 कोरोना संक्रमित मिले
इमामगंज में 5 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शुक्रवार की शाम स्थानीय पुलिस और प्रशासन बाजार वासियों से कोराना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाने के लिए सड़क पर उतरे. बीडीओ जय किशन कुमार ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ इमामगंज और रानीगंज के मुख्य बाजार में घूम-घूम कर माइकिंग करवायी. लोगों को मास्क लगाने एवं दुकानों को शाम 7 बजे तक बंद कराने की अपील की.

मास्क लगाने की अपील
इस दौरान इमामगंज बीडीओ जयकिशन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर नैयर एजाज अहमद, थाना प्रभारी रणविजय सिंह, एसआई हरेंद्र सिंह, आरके कुमार सिंह, रंजन कुमार, छकरबंधा पंचायत के मुखिया श्याम सुंदर प्रसाद सहित अन्य प्रतिनिधि और पुलिसकर्मियों की टीम साढ़े 6 बजे ही बाजार में निकल गए थे. 7 बजे तक सभी दुकानदारों को अपनी दुकान बंद करने और मास्क लगाने की अपील की. इस दौरान बाजार वासी एवं दुकानदार जल्दबाजी में अपनी दुकान बंद करते देखे गए. कई दुकानें 7 बजे के बाद भी खुले रहे. जिनको बीडीओ ने पहले दिन चेतावनी देकर छोड़ दिया.

वसूला जाएगा जुर्माना
उन्होंने यह भी हिदायत दी कि यदि दूसरे दिन 7 बजे के बाद दुकान खुली मिली तो जुर्माना वसूला जाएगा. दुकानों को भी सील कर दिया जाएगा. इस संबंध में बीडीओ जयकिशन कुमार ने बताया कि आज यहां के लोग एवं अन्य जगहों के लोग सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार उसके प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. आज उसी को पालन करवाने के लिए हम सभी पुलिस प्रशासन के साथ इमामगंज और रानीगंज बाजार में घूम-घूम कर माइकिंग कर लोगों को निर्देश दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details