बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेरघाटी: अपराधियों ने ड्राइवर के साथ स्कॉर्पियो किया लापता, मामले की जांच में जुटी पुलिस

चिताव पुल के पास 16 दिसंबर को अज्ञात अपराधियों ने एक स्कॉर्पियो सहित चालक का अपहरण कर लिया है. इस मामले को लेकर शेरघाटी थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई है.

gaya
अपराधियों ने ड्राइवर सहित स्कॉर्पियो किया गायब

By

Published : Dec 19, 2020, 3:04 PM IST

गया: शेरघाटी थाना के निर्माणाधीन चिताव पुल के पास 16 दिसंबर को अज्ञात अपराधियों स्कॉर्पियो सहित ड्राइवर के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में ड्राइवर के मालिक के बड़े भाई लक्ष्मण यादव ने गुरुवार को शेरघाटी थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है.

शेरघाटी चालक सहित गायब स्कॉर्पियो
ड्राइवर के मालिक ने बताया कि करीब रात 7:00 बजे उससे मेरी बात हुई तो उसने बोला कि आज लेट हो गया है. इसलिए कल सुबह आएगा. 16 दिसंबर को गया से आने के दौरान चिताव पुल के पास सड़क खराब रहने की वजह से गाड़ी धीरे- धीरे चल रही थी. जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर पकड़ लिया और उसे अगवा कर अपने साथ लेकर चला गया. इसकी जानकारी मेरे भाई ने फोन दी. उसके बाद शेरघाटी आकर थाने को प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई के लिए लिखित आवेदन दिया गया.

शिकायत के मुताबिक अपहरण चालक सह स्वामी आशीष ने अपने भाई को फोन कर अज्ञात लोगों द्वारा पकड़ लिए जाने की सूचना दी थी. फोन लोकेशन उत्तर प्रदेश के रुकनपुर के पास मिला है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. सीडीआर निकाला जा रहा है. इसके आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश जारी है.साथ ही शेरघाटी थानाध्यक्ष को प्राथमिकी की कार्रवाई करने का आदेश दिया जा चुका है. -प्रमेंद्र भारती, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details