गया: बिहार के गया में ब्रेक फेल होने के कारण मालगाड़ी के 58 में से 53 डिब्बे पटरी से उतर गए (Goods Train Derailed due to brake Failure in Gaya) और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इस कारण गया-कोडरमा रेलखंड पर परिचालन बाधित हो गया है. मालगाड़ी हजारीबाग टाउन से नेशनल थर्मल पावर काॅरपोरेशन दादरी जा रही थी. गया जिले के गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई है. इस कारण मालगाड़ी की 58 डिब्बे में से 54 डिब्बे के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं. मालगाड़ी के 54 बोगियों के बेपटरी होने की घटना के बाद दिल्ली रेल बोर्ड के अधिकारी पहुंचे गया, कल सुबह तक अप लाइन पर परिचालन शुरू होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : रोहतास में मालगाड़ी बेपटरी हाेने के कारण इन ट्रेनाें काे किया गया रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट
माइक से गुजरने लगे थे माल गाड़ी के ब्रेक फेल होने के एनाउंंस : गुरपा स्टेशन मास्टर मिंज द्वारा माइक से एनाउंस कर यात्रियों सहित रेलकर्मी को स्टेशन परिसर से हटाया गया. सुबह छह बजकर 20 मिनट पर जैसे से ब्रेक फेल मालगाड़ी गुरपा स्टेशन आने वाली थी, उससे पहले अप लूप में ट्रेन को रोकने की तैयारी की गई. जैसे ही ट्रेन अप लूप में घुसी, उसी समय इंजन सहित एक बोगी ट्रेन से अलग होकर 150 किलोमीटर की गति से गुरपा स्टेशन की ओर बढ़ी. पीछे ब्रेक हुई 58 में 54 बोगी भयंकर आवाज करते हुए एक दूसरे पर चढ़कर दुर्घटना ग्रस्त होकर पहाड़ बन गया.
सुबह में अलसाई नींद से उठे लोगों में मच गई अफरा-तफरी :उस वक्त गुरपा बाजार के लोग घर में सो रहे थे. तभी भयंकर आवाज सुनकर हड़बड़ा कर उठे और चारों तरफ काला धुंआ देखा. दुर्घटना की आवाज कई किलोमीटर तक फैला था. कुछ समय के लिए स्टेशन सहित गांव काला धुंआ में तब्दील हो गया था.