गया:जिले के कोंच थानाक्षेत्र में एक बार फिर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां दुष्कर्म मामले को लेकर 30 वर्षीय विवाहिता ने प्राथमिकी के लिए कोंच थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत की है. पीड़िता ने मामले को लेकर तीन लोग को नामाजद अभियुक्त बनाया है.
गया में 30 वर्षीय विवाहिता ने दुष्कर्म का लगाया आरोप, 3 लोगों पर FIR - गया में अपराध
देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में आए दिन अपराधी कानून का उल्लंघन कर छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसी घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं.
दुष्कर्म की घटना
विवाहिता ने लिखित शिकायत में बताया कि शुक्रवार की शाम को पति को खाना देने खेत में जा रही थी. इसी दौरान गांव के ही तीन लोगों उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिय. घटना के बाद गांव के दो पक्षों में जमकर हो हल्ला भी हुआ. विवाहिता परिजनों सहित कई लोगों के साथ थाने में पहुंचकर तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कार्रवाई कर गिरफ्तार की मांग की है.
जांच में जुटी पुलिस
कोच थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि एक महिला की ओर से दुष्कर्म करने के मामले की शिकायत मिली है. महिला को पुलिस सुरक्षा में मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. बहरहाल मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.