गया:बिहार के गया स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (Officers Training Academy Gaya) यानी ओटीए ने एक बार फिर से इतिहास रचा है. शनिवार को बिहार के गया में स्थित देश के तीसरे अफसर प्रशिक्षण अकादमी में 22वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ. जिसमें देश को गया ओटीए से 69 नए सैन्य अफसर (Country Got 69 New Army Officers) सौंपे गए. इसमें पड़ोसी मित्र देश भूटान, वियतनाम और श्रीलंका के 8 जेंटलमैन कैडेट्स भी शामिल हैॅ. आर्मी के जाबांज नए अफसरों ने न केवल आर्मी अफसरों का बल्कि दर्शक दीर्घा में मौजूद लोगों का दिल भी जोश से भर दिया. परेड की सलामी (Passing Out Parade At Gaya Officers Training Academy) के साथ ही देश को 69 आर्मी अफसर मिल गए हैं जो देश की सेवा और रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें-19वीं पासिंग आउट परेड: गया OTA में 20 जेंटलमैन कैडेट्स बने अधिकारी
गया ओटीए में शुरु हुआ पीओपी:शनिवार सुबह गया के अफसर प्रशिक्षण अकादमी में 22वीं पासिंग आउट परेड शुरू हुआ. यह समारोह दोपहर तक चलेगा. इसमें 40वीं टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स के 61 जैंटलमैन कैडेट और 49वें स्पेशल कमीशन ऑफिसर एससीओ कोर्स के 8 जैंटलमैन कैडेट कमीशन प्राप्त कर अधिकारी बनेंगे. पासिंग आउट परेड के मौके पर समीक्षा अधिकारी के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल सुरेंद्र सिंह महल, अति विशिष्ट सेवा मेडल विशिष्ट सेवा मेडल सेना प्रशिक्षण कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ उपस्थित रहें. वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल गया ओटीए कमांडेंट पीएस मन्हास के अलावा सेना के अन्य पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहें.