गया:बिहार के गया स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (Officers Training Academy Gaya) यानि ओटीए ने एक बार फिर से इतिहास रचा है. शनिवार को गया ओटीए से 64 नए सैन्य अफसर देश (Country Got 64 New Army Officers) को सौंपे गए. आर्मी के जाबांज नए अफसरों ने न केवल आर्मी अफसरों का बल्कि दर्शक दीर्घा में मौजूद लोगों का दिल भी जोश से भर दिया. परेड की सलामी (Passing Out Parade At Gaya Officers Training Academy) के साथ ही देश को 64 आर्मी अफसर मिल गए हैं जो देश की सेवा और रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.
पढ़ें-19वीं पासिंग आउट परेड: गया OTA में 20 जेंटलमैन कैडेट्स बने अधिकारी
64 जेंटलमैन कैडेट्स बने अधिकारी:गया के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में आयोजित 21वीं पासिंग आउट परेड (21st passing out parade) में 64 जेंटल कैडेट्स पास आउट हुए. इससे पहले गया ओटीए ने देश को 2691 सैन्य अधिकारी दिया है. इस पासिंग आउट परेड में टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) क्रमांक संख्या 39 के कुल 62 अधिकारी जिसमें कुल 8 अधिकारी मित्र देशों के भी शामिल हैं, साथ ही बिहार के 5 और झारखंड के 2 अधिकारी शामिल हैं. जबकि स्पेशल कमीशन अधिकारी पाठ्यक्रम(SCO) क्रमांक संख्या 48 के दो अधिकारी पास आउट हुए. पासिंग आउट परेड में टीईएस 45 कोर्स के 45 जेंटलमैन कैडेटों ने भी इस परेड में भाग लिया, जो इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करने के लिए विभिन्न आर्मी कैडेट ट्रेनिंग विंग्स में जाएंगे. जेंटलमैन कैडेट्स ने अपने स्मार्ट टर्न आउट ऑफ सिटी सिंक्रोनाइज ड्रिल मूवमेंट से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
जेएस नैन थे परेड के समीक्षा अधिकारी: पासिंग आउट परेड में जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिणी कमान के परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल एडी कैंप लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन परेड के समीक्षा अधिकारी व मुख्य अतिथि थे. इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन ने उत्कृष्ट ड्रील के लिए पास आउट होने वाले अफसरों को बधाई दी.
आसमान से तीन हेलीकॉप्टरों से दी गई सलामी:पासिंग आउट टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स के सभी दौर में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने जैंटलमैन कैडेट आयुष बरकोटी को प्रतिष्ठित स्वार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. पासिंग आउट टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स में मेरिट के क्रम में प्रथम आने वाले जैंटलमैन कैडेट सुशांत संजय पाटिल को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. जबकि तिथबाल कंपनी को कंपनी के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्प्रिंग टर्म 2022 का चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर से सम्मानित किया गया. वहीं इस बीच आसमान से तीन हेलीकॉप्टर से सलामी दी जा रही थी.
पीपिंग सेरेमनी में कई के छलके खुशी के आंसू: पासिंग आउट परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. जहां शुरुआत चीफ गेस्ट के द्वारा कैडेट्स के कंधे पर पीपिंग बैच लगाकर आगे बढ़ने की आशीर्वाद दिया. साथ ही कोरोना काल के बाद पहली बार पहुंचे कैडेट्स के माता-पिता भी अपने बेटे के कंधे पर पीपिंग बैच लगाकर काफी खुश नजर आ रहे थे. वही बेटे का सपना साकार होने के बाद माता पिता के आंखों में खुशी के आंसू साफ-साफ झलक रहे थे.