बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक से 2100 बोतल शराब बरामद - 2100 bottles of liquor confiscated in Gaya

पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब से लदी एक मिनी ट्रक को जब्त किया है.

गया
गया

By

Published : Mar 4, 2021, 8:23 PM IST

गया: पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परसावा गांव के निकट उत्पाद विभाग ने एक ट्रक शराब बरामद किया है. ट्रक से कुल 2100 शराब की बोतलें जब्त की गई.

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद 15% वोट बैंक पर नीतीश की नजर

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
इस संबंध में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मिनी ट्रक से शराब की एक बड़ी खेप शहर में लाई जा रही है. जिसके बाद छापेमारी की गई और शराब की भारी मात्रा में बरामदगी हुई. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाद सरकार के आदेशनुसार लगातार छापेमारी की जा रही है.

गौरतलब है कि गया पड़ोसी राज्य झारखंड से सटा हुआ है. जिसके कारण शराब तस्कर ट्रेन, ट्रक और बस से भारी मात्रा में शराब की तस्करी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details