गया: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के धामी टोला मोहल्ला में आपसी रंजिश में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं. उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों घायलों को इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गया: आपसी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, 2 लोग गंभीर रूप से घायल - 2 people injured in battle between two sides in gaya.
घायल विक्रम कुमार ने बताया कि चाय दुकान पर चाय पीने के दौरान दिलीप केसरी उसका भाई पप्पू केसरी और प्रमोद केसरी ने रॉड से मारपीट किया. इन लोगों ने मेरा चेन छीन लिया और महाजन को देने के लिए साथ में जो 32370 रुपये थे वो भी जेब से निकाल लिया.
घायल को गोली मारने की धमकी
घायल विक्रम कुमार ने बताया कि चाय दुकान पर चाय पीने के दौरान दिलीप केसरी उसका भाई पप्पू केसरी और प्रमोद केसरी ने रॉड से मारपीट किया. इन लोगों ने मेरा चेन छीन लिया और महाजन को देने के लिए साथ में जो 32370 रुपये थे वो भी जेब से निकाल लिया. वहीं, इस घटना की जानकारी जब थाने में दिये तो वह थाने में आकर गोली मारने की धमकी दिया. मारपीट करने के बारे में घायल ने बताया कि बिते दिनों पप्पू केसरी के दुकान के आगे मेरे साइकिल में उसका पैर फंस जाने से वह गिर गया. हमने सॉरी भी बोला दिया लेकिन वह मारपीट किया और फिर प्लान बनाकर मेरे साथ मारपीट किया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में कोतवाली थाना के एसआई आरडी बर्मन ने बताया कि धामी टोला मोहल्ला में आपसी रंजिश के कारण मारपीट करने का आवेदन आया है. जिसमें 2 लोग घायल हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है. आवेदन के अनुसार एफ.आई.आर दर्ज की जा रही है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.