बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: दो दिनों में ही हीट वेव से 17 लोगों की मौत, 44 अभी भी भर्ती - bihar government

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि पिछले 2 दिनों में 11 लोगों की मौत हीटवेव के कारण हुई है. जबकि 6 मरीज मरणासन्न हाल में ही अस्पताल पहुंचे थे.

मरीजों से पटा अस्पताल

By

Published : Jun 16, 2019, 4:40 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 7:24 PM IST

गया:जिले में भयानक गर्मी से मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है. यह आंकड़ा महज 2 दिनों का है. वहीं, 44 लोग अभी भी शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं. अस्पताल में मरीजों का आना लगातार जारी है.

मरीजों से पटा अस्पताल

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि पिछले 2 दिनों में 11 लोगों की मौत हीटवेव के कारण हुई है. जबकि 6 मरीज मरणासन्न हाल में ही अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि अभी भी अस्पताल में 44 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिनके लिए सारी सुविधाएं अस्पताल में मौजूद हैं.

जानकारी देते अस्पताल अधीक्षक

मरीजों में गया के मरीज अधिक
अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि मरीजों के समुचित इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन ने हर संभव व्यवस्था की है. मरीजों के लिए अलग से बेड लगाए गए हैं. मैन पावर में भी बढ़ोत्तरी की गई है. साथ ही अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध हैं. मरीजों की स्थिति से जिला प्रशासन को भी अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मरीजों मे सबसे अधिक गया जिले के लोग हैं. इसके अलावा नवादा, औरंगाबाद और झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज से भी मरीज इलाज के लिए पहुंचे हैं.

Last Updated : Jun 16, 2019, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details