100 वर्षीय विंदिया देवी ने किया मतदान, BDO खुद लेकर पहुंचे वोटिंग स्थल - मिशन 2019
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि बूथ पर बच्चों के लिए खेल परिसर, शौचालय और बूथ को सजाने का काम किया गया है.
सौ वर्षीय विंदिया देवी
गया: जिले के बाराचटी थाना क्षेत्र के भगहर मध्य विद्यालय मतदान केन्द्र संख्या 293 पर मतदाताओं का भीड़ लगी है. इसी क्रम में 100 वर्षीय विंदिया देवी भी अपने परिजनों के साथ मतदान करने पंहुची.