बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: सेना के जवान के घर से 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी - चोरी

गया में चोरों का आतंक है. चोरों ने सेना के एक जवान के घर से दस लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. जवान के परिजन एक शादी में शामिल होने गए थे. मकान खाली था. इस चोरी की घटना लोगों में गुस्सा और भय का माहौल है.

सेना के घर चोरी
सेना के घर चोरी

By

Published : Apr 7, 2021, 3:00 PM IST

गया:एक बार फिर शहर में चोरों का आतंक दिखने को मिला है. शहर के चंदौती थाना क्षेत्र में सेना के जवान संतोष पासवान के घर से चोरों ने दस लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी कीे घटना के बाद व्यवसायियों में रोष और भय व्याप्त है. बताया जा रहा है कि दाराचक गांव के रहने वाले संतोष पासवान सेना में कार्यरत हैं. उनके बंद मकान से चोरों ने करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली. घटना के समय घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था.

ये भी पढ़े:-नवादा: चॉकलेट खरीदने के नाम पर 70 हजार रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस

रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गये थे परिजन
इस संबंध में संतोष पासवान की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि सभी एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गए थे. तभी पड़ोसियों ने उन्हें घर में चोरी की सूचना दी. जब लौटे तो घर के सभी दरवाजे खुले हुए थे. ताले टूटे हुए थे.

अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने कहा कि हमारी बच्ची की भी शादी तय हुई है. उसके लिए कई कीमती सामानों को खरीदकर घर में रखा गया था. चोरों ने उन सभी सामानों को चोरी कर लिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details