गया:एक बार फिर शहर में चोरों का आतंक दिखने को मिला है. शहर के चंदौती थाना क्षेत्र में सेना के जवान संतोष पासवान के घर से चोरों ने दस लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी कीे घटना के बाद व्यवसायियों में रोष और भय व्याप्त है. बताया जा रहा है कि दाराचक गांव के रहने वाले संतोष पासवान सेना में कार्यरत हैं. उनके बंद मकान से चोरों ने करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली. घटना के समय घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था.
ये भी पढ़े:-नवादा: चॉकलेट खरीदने के नाम पर 70 हजार रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस