मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल को टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
घर लौटते समय हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा गांव का रहने वाला युवक साइकिल से अपने घर लौट रहा था. घर लौटते समय रामनगर जग्गापाकड़ के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर के बाद साइकिल सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. इधर टक्कर मारने के बाद लोग जब तक कुछ समझ पाते. बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
मोतिहारी: बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत - youth dies in road accident
पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी
हरसिद्धि थाना
ये भी पढ़ें- बाइक की ठोकर से 4 वर्षीय बच्ची की मौत, 2 सगी बहन घायल
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस टक्कर मारने वाली बोलेरो की खोज-बीन में जुट गयी है.