बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में सड़क हादसा, बाइक सवार पति की मौत.. पत्नी की हालत नाजुक - मोतिहारी में सड़क हादसा

मोतिहारी में सड़क हादसा (road accident in Motihari) हुआ है. बंजरिया थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दी. हादसे में पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में सड़क दुर्घटना
मोतिहारी में सड़क दुर्घटना

By

Published : Oct 23, 2022, 2:31 PM IST

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में सड़क हादसा हुआ है. बंजरिया थाना क्षेत्र (Banjariya Police Station of East Champaran) में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक चला रहे पति की घटनास्थल पर मौत हो गई और पत्नी गंभीर रुप से जख्मी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और दम्पति को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-मोतिहारी:अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

पत्नी की हालत गंभीर: पत्नी की गंभीर स्थिति देख कर उसे रेफर कर दिया गया है. इलाज के लिए उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जुझ रही है. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा भुतही माई स्थान के पास एनएच पर घटी है. मृतक सुगौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के रहने वाले मुन्ना सिंह थे. वहीं जख्मी महिला मृतक की पत्नी प्रीति देवी है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुन्ना सिंह आंध्रप्रदेश में राइस मिल में काम करता था.

"गश्ती टीम ने सड़क दुर्घटना की जानकारी दी, उसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहां एक की मौत हो गई है. जबकि महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है."-संदीप कुमार,थानाध्यक्ष, बंजरिया

दीपावली पर घर आया था युवक: मृतक मुन्ना सिंह बाहर काम करता था, वह इसी सप्ताह दीपावली और छठ को लेकर घर आया था. वह पत्नी को लेकर अपने ससुराल सपही गांव गया था, वहां से लौटते समय मोतिहारी में छठ की मार्केटिंग कर दोनों बाइक से घर आ रहे थे, इसी बीच बंजारिय थाना के शंकर ढाबा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में उनकी बाइक आ गई. बाइक और वाहन में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे, तो दोनो सड़क पर पड़े थे. जिन्हे बंजरिया थाने की पुलिस द्वारा इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया.

पढ़ें-मोतिहारी: कंटेनर ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत और 4 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details