मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में सड़क हादसा हुआ है. बंजरिया थाना क्षेत्र (Banjariya Police Station of East Champaran) में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक चला रहे पति की घटनास्थल पर मौत हो गई और पत्नी गंभीर रुप से जख्मी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और दम्पति को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-मोतिहारी:अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
पत्नी की हालत गंभीर: पत्नी की गंभीर स्थिति देख कर उसे रेफर कर दिया गया है. इलाज के लिए उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जुझ रही है. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा भुतही माई स्थान के पास एनएच पर घटी है. मृतक सुगौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के रहने वाले मुन्ना सिंह थे. वहीं जख्मी महिला मृतक की पत्नी प्रीति देवी है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुन्ना सिंह आंध्रप्रदेश में राइस मिल में काम करता था.