मोतिहारीः सदर अस्पताल में एंटी रेबीज का इंजेक्शन लेने आए मरिजों को इंजेक्शन कीजगह गाली देने का मामला सामने आया है. इसके बाद ओपीडी मेंमरीजों के साथ मनमानी किए जाने के खिलाफ जमकर हंगामा किया गया.
दरअसल,सदर अस्पताल में हर दिनसैकड़ोंमरीज ऐंटी रेबीज का इंजेक्शन लेने आते हैं. जबकि सीएस रोज 120 पीस एंटी रेबीज की सुई अस्पताल को देता है, लेकिन उसमें से मरीजों को कुछ ही इंजेक्शन दी जाती है जबकि अधिकतर बेच दी जाती है. इसके चलते दूर से इंजेक्शन लेने आए मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं मरीजों का आरोप है कि अस्पताल कर्मियों का कहना है कि इंजेक्शन अभी है ही नहीं, मरीज मांग करते हैं तो उनके पर्चे पर भी ये हीलिख देते हैं.