बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: स्पेशल ट्रेन से पहुंचे श्रमिकों के उत्साह को भूख ने कर दिया था ठंडा - special train

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे भूख से बेहाल श्रमिकों को मोतिहारी स्टेशन पर जिला प्रशासन द्वारा भोजन का पैकेट और पानी का बोतल दिया गया, उसके बाद उन्हें उपलब्ध वाहन से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : May 10, 2020, 1:16 PM IST

मोतिहारी : लॉकडाउन के कारण लगभग दो महीने से मुंम्बई में फंसे श्रमिकों को लेकर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर पहुंची. श्रमिक स्पेशल ट्रेन के स्वागत में पूरा प्रशासनिक अमला प्लेटफॉर्म पर खड़ा था. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही वहां मौजूद डीएम और एसपी समेत सभी लोग ताली बजाकर श्रमिकों का अभिवादन कर रहे थे. लेकिन पेट की आग की तपिश ने श्रमिकों के मन के उत्साह को झुलसा डाला था.

वहीं, अपने पैसे से टिकट कटाकर मोतिहारी पहुंचे श्रमिकों के चेहरे पर ना ही घर वापसी की खुशी दिखाई दे रही थी और ना हीं उनके स्वागत के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था पर उनकी कोई प्रतिक्रिया थी. ट्रेन से उतरकर थर्मल स्क्रिनिंग कराने के बाद स्टेशन के निकास द्वार पर लगे भोजन के स्टॉल को देखकर भूख से बेहाल श्रमिकों के चेहरे की थोड़ी रंगत बदली.

देखें पूरी रिपोर्ट

राज्य सरकार और जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद
ट्रेन से उतरे श्रमिकों के लिए स्टेशन पर जिला प्रशासन ने भोजन के पैकेट और पानी के बोतल की व्यवस्था की थी. भूख से बेहाल बच्चों के हाथों में भोजन का पैकेट क्या मिला, मानो उन्हें सारा जहां मिल गया हो. सभी श्रमिक भोजन का पैकेट और पानी का बोतल लेकर जिसे जहां जगह मिला बैठकर पहले भरपेट खाना खाया. पूरी आत्मसंतुष्टि से भोजन करने के बाद उनके चेहरे पर थोड़ी रौनक लौटी और अपनी जमीन पर लौटने का उनमें थोड़ा उत्साह जागा. टिकट का पैसा लगने से उनके अंदर दिख रहा थोड़ा बहुत जो आक्रोश था. वह पेट की आग बुझते हीं ठंडा पड़ गया. तब जाकर श्रमिकों ने जिला प्रशासन की व्यवस्था की सराहना करते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.

डीएम और एसपी कर रहे थे मॉनिटरिंग
इधर, श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले श्रमिकों के लिए किए गए व्यवस्था की मॉनिटरिंग डीएम शीर्षत कपिल और एसपी नवीन चंद्र झा कर रहे थे. साथ ही स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों को दोनों अधिकारी निर्देश भी दे रहे थे. डीएम के अनुसार श्रमिक स्पेशल ट्रेन रेड जोन से आई है. इसलिए सभी तरह की सावधानियों का पालन करते हुए मजदूरों को उनके गंतव्य तक भेजने की तैयारी की गई है.

शुक्रवार को पहुंची थी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
मुम्बई के थाणे से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को देर रात बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंची. जिस ट्रेन से बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले 1280 मजदूर पहुंचे. इसके पूर्व गुरुवार को कोटा से चली स्टूडेंट्स स्पेशल ट्रेन मोतिहारी आई थी, जिस ट्रेन से कोटा में फंसे 1204 छात्र मोतिहारी पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details