बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: बच्चों के आपसी विवाद में भिड़े परिजन, महिला की मौत, आरोपी फरार - ईटीवी भारत न्यूज

मोतिहारी में बच्चों के आपसी विवाद में मारपीट (Woman killed in dispute between children) हो गई. घटना में एक 53 वर्षीय महिला सुशीला खातून की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

बच्चों के आपसी विवाद में महिला की मौत
बच्चों के आपसी विवाद में महिला की मौत

By

Published : Feb 24, 2023, 11:05 PM IST

मोतिहारीः बिहार केपूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Motihari) हैं. रोज कहीं ना कहीं आपराधिक मामलों को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. लोगों में दहशत का माहौल है. ताजा घटना में बच्चों के आपसी विवाद में एक महिला की मौत हो गई. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढे़ं-Patna Road Accident: महिला को वाहन ने कुचला, मौत के बाद मुआवजे को लेकर सड़क जाम और आगजनी

बच्चों के आपसी विवाद में महिला की मौत :मिली जानकारी के अनुसारढाका थाना क्षेत्र में बच्चों के आपसी विवाद (Crime In Motihari) में मारपीट हो गई. आपसी मारपीट हिंसक हो गई जिसमें एक 53 वर्षीय महिला सुशीला खातून की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में ले लिया. घटना ढाका थाना क्षेत्र के सराठा गांव की है. बताया जा रहा है कि सराठा गांव में बच्चों के बीच किसी बात को लेकर आपस में मारपीट हो गई.

हिंसक मारपीट में महिला की मौत :मारपीट के बीच बचाव में पहुंचे अभिभावकों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरु हो गई जो धीरे-धीरे खूनी संघर्ष में बदल गई. इसी दौरान एक पक्ष ने सुशीला खातून के गर्दन पर दाबिया से हमला कर दिया जिस कारण घटनास्थल पर हीं उनकी मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी के घरवाले फरार है.ढाका थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने घटना को लेकर कहा कि- "घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा लेकिन आरोपी और उसके परिजन घर छोड़कर फरार हैं. घटना की जांच की जा रही है."

ये भी पढ़ें-Buxar Crime News: झाड़ियों में मिला अज्ञात महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details