मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में रफ्तार के कहर ने एक और जिंदगी लील ली. मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपटे में एक स्कूटी आ गई. इसमें स्कूटी सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतका स्कूटी से अपने मायके से ससुराल वापस जा रही थी. उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ.
ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत: घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतौरा बढ़ई टोला की रहने वाली मालती देवी के रूप में हुई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढेकहा बाजार की है.
मायके से लौट रही थी महिला: मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने मायके गई थी. वह मायके से स्कूटी से अपने घर लौट रही थी.इसी दौरान रासायनिक खाद लदे ट्रैक्टर के चपेट में उसकी स्कूटी आ गई, इस दुर्घटना में उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.