मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के हनुमान नगर गांव में नदी से मिट्टी निकालने गई एक महिला और दो बच्चियां दब गईं. जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चियों को बचा लिया गया. जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
मोतिहारी: नदी किनारे मिट्टी में दबकर एक महिला की मौत, दो बच्चियां घायल - महुआवा थाना पुलिस
ग्रामीणों ने घटना की सूचना महुआवा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
नदी का किनारा धंसने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि प्रभावती देवी अपनी दोनों बच्चियों के साथ दीपावली में दिया बनाने और घर की पुताई के लिए तियर नदी से मिट्टी निकालने गई थी. मिट्टी निकालने के दौरान नदी का किनारा धंस गया. जिसमें तीनों दब गईं. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चियों को तो बचा लिया गया. लेकिन महिला की मिट्टी में दबने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
वहीं, ग्रामीणों ने घटना की सूचना महुआवा थाना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.