बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बदला मौसम का मिजाज: मोतिहारी में आंधी-पानी, गर्मी से मिली राहत - rain in motihari

मोतिहारी में आंधी-पानी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. अचानक आई आंधी से कई घरों को छप्पर उड़ गए तो कई पेड़ जमीन से उखड़ गए.

gd

By

Published : Jun 9, 2019, 9:26 PM IST

मोतिहारी:जिले में शाम के समय अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और धूल भरी तेज आंधी से अफरा-तफरी मच गई. धूल भरी हवा इतनी तेज थी कि विजिबिलिटी कम हो गई. वहीं, लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है.

जिले के रक्सौल, घोड़ासहन और अदापुर प्रखंड में बारिश हुई है. लेकिन जिले के अन्य क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई.

मोतिहारी का मौसम
  • तेज आंधी के कारण कई प्रखंडों में लोगों के घरों के छप्पर उड़ गए.
  • आम के फलों का भी नुकसान हुआ है. पेड़ पर लगे आम टूटकर गिर गए.
  • कई जगह पेड़ उखड़ने की खबर सामने आ रही है.
  • बिजली के पोल और तार क्षतिग्रस्त हुए हैं, इससे बिजली सप्लाई बाधित हो गयी है.

जुलाई में मॉनसून देगा दस्तक...
स्काईमेट के निदेशक महेश पलावत ने बताया कि मानसून जुलाई के पहले सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर में दस्तक देगा. बिहार के लोगों को भी मॉनसून का इंतजार है, कि कब झमाझम बारिश होगी और उन्हें राहत मिलेगी.

दक्षिण भारत में आया मानसून

बिहार में मौसम साफ, उमस भरी गर्मी
इस बीच बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम साफ है तथा रविवार को सुबह से ही तेज धूप निकली है. इस बीच शनिवार की तुलना में रविवार को न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है तथा उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. राजधानी पटना का शनिवार का न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि रविवार को ये 31 डिग्री रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details