मोतिहारी: सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जिले में क्रियान्वित 5212 पेयजल योजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री के उद्घाटन के पूर्व ही मधुबन प्रखंड के सवंगिया पंचायत का पानी टंकी अचानक क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं टंकी फटने से पेयजल पूरा बर्बाद हो गया. पानी टंकी के फटने की जानकारी मिलने पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जांच की जिम्मेदारी पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपा है.
मोतिहारी: सीएम के उद्घाटन के पूर्व पानी टंकी हुआ ध्वस्त - Water tanked collapsed
मुख्यमंत्री के उद्घाटन के पूर्व हीं मधुबन प्रखंड के सवंगिया पंचायत का पानी टंकी अचानक क्षतिग्रस्त हो गया. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जांच की जिम्मेदारी पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपा है.
निर्माण के गुणवत्ता पर उठा सवाल
दरअसल, जिला के मधुबन प्रखंड स्थित सवंगिया पंचायत के वार्ड नंबर तीन में बना जलमीनार शुक्रवार को क्षतिग्रस्त हो गया. जलमीनार पर रखा पानी टंकी, पानी के दबाब के कारण फट गया. हालांकि ग्रामीणों ने नल जल योजना के बने जलमीनार के गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए वरीय अधिकारियों के यहां गुहार भी लगाई थी. लेकिन अधिकारियों ने ग्रामीणों की बात अनसुनी कर दी. जिसका परिणाम यह हुआ कि शुक्रवार को उद्घाटन के पूर्व हीं जलमीनार ध्वस्त हो गया.
DPRO को मिला जांच का जिम्मेदारी
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि पानी टंकी के फटने की जानकारी मिली है. प्रथम दृष्टया यह शरारती तत्वों की करतूत लग रही है बावजूद इसके पंचायती राज पदाधिकारी को जांच करके रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. मामले में दोषी पाये जाने पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएंगी.