मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले का सदर अस्पताल (Sadar Hospital Motihari) पानी में तैरता नजर आ रहा है. अस्पताल के चारों तरफ तीन से चार फीट पानी भरा हुआ है, जिस कारण मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल परिसर में स्थित सिविल सर्जन कार्यालय समेत सभी ऑफिस पानी से घिरे हुए हैं.
यह भी पढ़ें-गोपालगंज की चुनिया-मुनिया को है CM नीतीश का इंतजार, मदद के लिए टकटकी लगा देख रही राह
अस्पताल परिसर में बनी जलजमाव (Water Logging in Hospital) की स्थिति को लेकर अधिकारी कागजी घोड़ा दौड़ाने में व्यस्त हैं और नगर निगम पानी निकासी की खानापूर्ति में जुटा हुआ है. जलजमाव के कारण सबसे अधिक परेशानी मरीजों को हो रही है. चिकित्सक और चिकित्साकर्मी भी परेशान हैं. गर्भवती महिलाओं के अलावा गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए अस्पताल का जलजमाव नासूर बन गया है. नगर निगम के आयुक्त सुनील कुमार ने कहा, 'जल निकासी के लिए चार-चार मशीन लगाए गए हैं. सदर अस्पताल में जमा पानी जल्द ही निकाल दिया जाएगा.'