मोतिहारी:विश्व हिंदू परिषद्ने अपने संगठन विस्तार की कवायद शुरु कर दी है. जिसे लेकर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के एक होटल में चंपारण क्षेत्रिय विभाग की बैठक आयोजित (VHP Meeting In Motihari) की गई. जिसमें संगठन विस्तार के अलावा, लव जेहाद, गौहत्या, घर वापसी और धर्मांतरण समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में विहिप के सदस्यों ने संगठन को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया. विहिप के प्रांत मंत्री राज किशोर सिंह ने विभाग बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि आज चंपारण विभाग की बैठक हुई है.
ये भी पढ़ें-Ramcharitmanas controversy: मसौढ़ी में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला
'बैठक में पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए. मीटिंग में संगठन विस्तार पर चर्चा हुई है. संगठन का गांवों तक विस्तार और समिति के निर्माण को लेकर बैठक में चर्चा की गई. साथ हीं वर्ष 2024 में विश्व हिंदू परिषद् के स्थापना के साठ वर्ष पूरा होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. इसी के निमित्त हर जगह विभाग की बैठक आयोजित की जा रही है.'- राज किशोर सिंह, प्रांत मंत्री, विश्व हिंदू परिषद
मोतिहारी में VHP की बैठक :मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के वीएचपीविभाग की बैठक की शुरुआत भगवान श्री राम, भारत माता और गुरु गोलवलकर की तस्वीरों पर पुष्पांजलि के साथ शुरू हुई. मीटिंग में उपस्थित विहिप कार्यकर्ताओं को प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र जी, विभाग मंत्री और प्रांत सह संपर्क मंत्री राणा रणवीर सिंह, महामंडलेश्वर रामनरेश दास और बिहार झारखंड क्षेत्र संपर्क प्रमुख अशोक कुमार श्रीवास्तव ने संबोधित किया. बैठक में लव जेहाद, गौहत्या, धर्मान्तरण और घर वापसी पर विस्तृत संवाद हुआ. बता दें कि विश्व हिंदू परिषद का मुख्य उद्येश्य हिंदू समाज को मजबूत करना, हिंदू जीवन दर्शन और आध्यात्म की रक्षा और प्रचार, विदेशों में रहनेवाले हिंदुओं से तालमेल रखना, हिंदू और हिंदुत्व की रक्षा के लिए उन्हें संगठित करना और मदद करना है.