मोतिहारी: कोरोना संक्रमण से पूरी दुनिया तबाह है. भारत भी कोरोना संक्रमण की जद में है. लिहाजा सरकार ने 3 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया है, लेकिन पूर्वी चंपारण जिले के तमाम बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग की लोग खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.
मोतिहारी: बैंकों में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, कंधे पर हाथ रख लाइन में लगे लोग - मोतिहारी में लॉकडाउन का उल्लंघन
लॉकडाउन के दौरान मोतिहारी के बैंकों में भारी भीड़ जुटने लगी है. लोग भारी संख्या में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं.
शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों में ऐसी समस्या आम बनी हुई है. लोग मानने को तैयार नहीं हैं. बैंक में आई एक महिला ने कहा कि वो बैंक से पैसा निकालने आई है. उन्होंने कहा कि भीड़ ज्यादा होने के कारण परेशानी हो रही है. वहीं महिला बगैर मास्क के ही बैंक पहुंची थी.
कोरोना संक्रमण को लेकर जारी है गाइडलाइन
बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के स्तर पर लगातार गाइडलाइन जारी है. चेहरे पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश सरकार दे रही है, लेकिन जिले के विभिन्न बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है.