बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : अपने संसदीय क्षेत्र में बीजेपी सांसद संजय जायसवाल को दिखाए काले झंडे, विरोध में नारे भी लगाए - बीजेपी सांसद संजय जायसवाल

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जब अपने संसदीय क्षेत्र में दौरे पर निकले तो ग्रामीणों ने उन्हें काले झंडे दिखाए. लोगों की सड़क को लेकर मांग थी. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 8:35 PM IST

मोतिहारी: बेतिया सांसद व बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल को उनके ही संसदीय क्षेत्र में लोगों ने उनका विरोध किया. संजय जायसवाल को काले झंडे दिखाकर स्थानीय लोगों ने विरोध जाताया. बता दें संजय जायसवाल अपने संसदीय क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया प्रखंड में क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे. उसी दौरान वे बंजरिया प्रखंड के सिसवा गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन्हें काले झंडे दिखाए.

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Defamation case : गुजरातियों को 'ठग' कहने के मामले में तेजस्वी को अहमदाबाद कोर्ट का समन, मुश्किलें बढ़ीं

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल को दिखाए काले झंडे: गांव के लोगों ने सड़क निर्माण की अपने पूर्व के मांग पर उनका विरोध किया और उनको काला झंडा दिखाया. फिर सांसद संजय जायसवाल ने खुद लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. सांसद का विरोध कर रहे अर्जुन कुमार ने बताया कि ''संजय जायसवाल हमलोगों के खानदानी नेता हैं. पिछले कई टर्म से वे हमारे नेता हैं. हरबार आते हैं और हिंदू मुस्लिम करके वोट ले जाते हैं. जबकि गांव से कई लड़कियां साइकिल से स्कूल जाती हैं और कई लोग काम करने जाते हैं. जिनको सड़क नहीं होने के कारण काफी परेशानी होती है. हमलोग गांव में रोड की समस्या को लेकर सांसद का विरोध कर रहे हैं.''

संजय जायसवाल ने दी सफाई: वहीं सांसद व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने फोन पर बताया कि ''वहां के लोगों की मांग गांव के गली की एक सड़क की है. जिस सड़क को मैंने ग्रामीणों के साथ जाकर देखा है. वह सड़क ग्राम पंचायत के माध्यम से ही बनाया जा सकता है. जबकि एक मांग दरोगा टोला में सड़क की थी. जिसे मैंने अपने फंड से पास कर दिया है. लोग मेरी बात समझ गए हैं.''

संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रेह ते संजय जायसवाल : बता दें कि बेतिया सांसद व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरा पर निकले थे. इस क्रम में उन्होंने पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा किया और लोगों से उनका हाल चाल जाना. इसी दौरान वे बंजरिया प्रखंड के सिसवा गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने हाथों में हस्तलिखित बैनर लेकर उनका विरोध जताया और साथ हीं सांसद संजय जायसवाल को काला झंडा भी दिखाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details