पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):जिला के हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) और गैराज में चोरी करने के आरोप में एक युवक की बुरी तरह से पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है. वीडियो रामगढ़वा थाना (Ramgarhwa Police Station) क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में ग्रामीणों द्वारा आरोपी चोर को पेड़ से बांधकर लात-घूसों से पिटाई (Thief Beating) करते देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें -इधर होटल में घुसा व्यक्ति, उधर साइकिल लेकर रफ्फूचक्कर हुआ चोर, देखें पिटाई का LIVE वीडियो
मामला जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के कसवा टोला की है. यहां चार चोरों ने पहले गांव के हनुमान मंदिर के दानपेटी को चुरा लिया. उसके बाद सभी चोर एक गैराज में चोरी करने के लिए घुसे. गैराज में चोरी करते वक्त कुछ आवाजे सुनकर अगल-बगल के लोगों को शंका हुआ और कुछ लोग गैराज के पास पहुंचे.
इस दौरान चोरी करने के लिए गैराज में घुसे एक चोर को ग्रामीणों ने दबोच लिया. जबकि उसके तीन अन्य साथी भागने में सफल रहे. पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने एक पेड़ में रस्सी से बांध दिया और फिर उसकी पिटाई शुरु कर दी. पकड़ा गया चोर रक्सौल के परेउआ का रहने वाला है.