बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: बाढ़ पीड़ितों को समझाने पहुंचे CO को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, भागकर बचाई जान - Bihar News

अंचलाधिकारी सचिन्द्र प्रसाद सिंह मौके पर ग्रामीणों को समझाने पहुंचे. लेकिन आक्रोशित लोगों ने सीओ की गाड़ी को घेर लिया और उनकी पिटाई करने लगे.

मोतिहारी

By

Published : Jul 19, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Jul 19, 2019, 10:41 PM IST

मोतिहारी: प्रदेश के लगभग आधे जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इससे यहां के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के बाढ़ पीड़ितों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने एक अंचलाधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई कर दी.

मामला जिले के शिकारगंज थाना अंतर्गत चिरैया प्रखंड का है. बताया जा रहा है कि यहां ग्रामीण इस क्षेत्र को पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर स्थानीय लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे. इससे वहां आवागमन बाधित हो गया था.

सीओ को डॉक्टरों ने किया रेफर
अंचलाधिकारी सचिन्द्र प्रसाद सिंह मौके पर ग्रामीणों को समझाने पहुंचे. लेकिन आक्रोशित लोगों ने सीओ की गाड़ी को घेर लिया और उनकी पिटाई करने लगे. सीओ ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. वहीं, पुलिस ने सीओ को ढ़ाका रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां, डॉक्टरों ने सीओ को रेफर कर दिया.

आक्रोशित ग्रामीण

बाढ़ राहत राशि के लिए कर रहे हंगामा
बता दें कि चिरैया प्रखंड क्षेत्र में दस पंचायत हैं. इसमें चार पंचायत पूर्ण रूप से और छह पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है. आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग हंगामा कर रहे हैं. उनका मानना है कि सरकार इन्हें बाढ़ राहत राशि से वंचित न कर दे.

Last Updated : Jul 19, 2019, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details