मोतिहारीःसदर अस्पताल में एक कोरोना मरीज की ऑक्सीजन के अभावमें मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजन और पिता बिलख उठे. बेटे के शव को एंबुलेंस में ले जाते हुए उसके पिता की चीत्कार सुनकर रूह कांप उठती है. दरअसल, यह सिर्फ एक मौत ही नहीं है, दम तोड़ रही सिस्टम की तस्वीर है. लाचार सिस्टम अपनी दुर्दशा पर रो रहा है और लोग अपनों को खोने पर. और तो और अपने जवान बेटे की मौत के बाद एक पिता कैसे यह सदमा बर्दाश्त कर सकता था. वीडियो देखने के बाद आपकी भी रूह कांप जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः बक्सर में डीएम के आदेश की उड़ी धज्जियां, शहर के नाथ बाबा घाट से 8 शव बरामद