बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन के अभाव में कोरोना संक्रमित बेटे की मौत के बाद पिता की चित्कार, रूह कांप उठेगी… - बेटे की मौत के बाद रोने लगे पिता

ऑक्सीजन के अभाव में बेटे की मौत हो गई. भला जवान बेटे की मौत का सदमा किसे बर्दाश्त होगा. मृत बेटे के शव को एंबुलेंस पर ले जाते हुए पिता की चीत्कार सुनकर रुह कांप उठती है. देखिए वीडियो...

मृतक का पिता
मृतक का पिता

By

Published : May 13, 2021, 4:25 PM IST

मोतिहारीःसदर अस्पताल में एक कोरोना मरीज की ऑक्सीजन के अभावमें मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजन और पिता बिलख उठे. बेटे के शव को एंबुलेंस में ले जाते हुए उसके पिता की चीत्कार सुनकर रूह कांप उठती है. दरअसल, यह सिर्फ एक मौत ही नहीं है, दम तोड़ रही सिस्टम की तस्वीर है. लाचार सिस्टम अपनी दुर्दशा पर रो रहा है और लोग अपनों को खोने पर. और तो और अपने जवान बेटे की मौत के बाद एक पिता कैसे यह सदमा बर्दाश्त कर सकता था. वीडियो देखने के बाद आपकी भी रूह कांप जाएगी.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः बक्सर में डीएम के आदेश की उड़ी धज्जियां, शहर के नाथ बाबा घाट से 8 शव बरामद

हकीकत को आइना दिखाती तस्वीर
यह न सिर्फ एक वीडियो है, बल्कि सूबे की वर्तमान स्वास्थ्य व्यवस्था को आइना दिखाती एक तस्वीर है. बेडों की संख्या लाख बढ़ा दी जा रही हो. पीपीई किट पहनकर अधिकारी भले ही रोज अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हों. दावा भले ही किया जा रहा हो कि स्थिति को नियंत्रण में करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है, लेकिन हकीकत जमीन पर साफ दिख रही है. जिसका मिसाल पेश करता यह वीडियो है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details