बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Valentine's Day 2023: पंडित के साथ घूम रहे बजरंग दल और VHP कार्यकर्ता, पार्कों के आगे जलाया वैलेंटाइन कार्ड्स - ईटीवी भारत न्यूज

विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता सभी पार्कों में एक पंडित के साथ गए और प्रेमी जोड़े की तलाश की. ताकि, प्रेमी जोड़े की शादी पार्क में ही पंडित के मंत्रोच्चार के साथ करा दी जाए. कार्यकर्ताओं को पार्कों में एक भी प्रेमी जोड़ा नहीं मिला. कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी पार्कों के गेट पर वैलेंटाइन कार्ड को जलाकर अपना विरोध (Bajrang Dal protest Valentine Day in Motihari) जताया. पढ़ें पूरी खबर..

विहिप और बजरंग दल ने किया वेलेंटाइन डे का विरोध
विहिप और बजरंग दल ने किया वैलेंटाइन डे का विरोध

By

Published : Feb 14, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 3:45 PM IST

विहिप और बजरंग दल ने किया वैलेंटाइन डे का विरोध

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी पार्कों में घूम-घूमकर वैलेंटाइन डे का विरोध (VHP and Bajrang Dal protest Valentine Day) किया. साथ ही पार्कों के गेट पर वेलेंटाइन कार्ड को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ता पार्कों में अपने साथ पंडित को लेकर घूम रहे थे. ताकि पार्कों में एक प्रेमी जोड़ा मिलने पर उनकी शादी कराई जा सके. पार्कों में कार्यकर्ताओं को एक भी प्रेमी जोड़ा नहीं मिला.

ये भी पढ़ेंः Valentine's Day 2023 : 'बिहार का ताजमहल' है दशरथ मांझी का समाधि स्थल, यहां हाथों से गढ़ी प्यार की परिभाषा

वैलेंटाइन कार्ड जलाकर किया विरोधः विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि 2019 में आज के ही दिन पुलवामा में हमारे सैनिक शहीद हुए थे. इसलिए आज ब्लैक डे है. वैलेंटाइन हमारी संस्कृति नहीं है. क्योंकि हम सिया राम के देश के रहने वाले हैं. शहर के गांधी संग्रहालय पार्क के गेट पर वैलेंटाइन कार्ड जलाकर विरोध जता रहे बजरंग दल के महामंत्री ऋषभ रंजन ने कहा कि वर्ष 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में आतंकी हमले में हमारे 40 जवान शहीद हुए थे. यह किसी को याद नहीं है और आज वैलेन्टाइन डे, हग डे,रोज डे एवं प्रपोज डे यह याद है.

वैलेंटाइन डे मनाकर बच्चों का भविष्य अंधकार किया जा रहाः ऋषभ ने कहा कि आखिर यह कौन सी सभ्यता है. हिन्दुस्तान को आज क्या हो गया है. राम सिया के देश में वीर जवानों की शहादत लोगों को याद नहीं है. पार्कों में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. रेस्टोरेंट्स में वैलेंटाइन ऑफर दिया जा रहा है. यह इसलिए हो रहा है, क्योंकि आज हम सोए हुए हैं. अपने बच्चों का भविष्य अंधकार में डाल रहे हैं. लोग अपने बच्चों को रोक नहीं रहे हैं और उन्हें बता नहीं रहे हैं कि आज ब्लैक डे है.

पंडित को साथ लेकर घूम रहे थे कार्यकर्ताः ऋषभ ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी जो भी प्रेमी युगल पार्क में दिखाई देंगे. उनदोनों की शादी वहीं करायेंगे. शादी कराने के लिए पंडित भी साथ लेकर चल रहे हैं. विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता शहर के गांधी संग्रहालय, मनरेगा पार्क और सत्याग्रह पार्क समेत तमाम पार्कों में जुलूस की शक्ल में पहुंचे. हर पार्क में कार्यकर्ताओं ने प्रेमी युगल की तलाश की, लेकिन कार्यकर्ताओं के पहुंचने की जानकारी प्रेमी युगलों तक पहले ही पहुंच गई और प्रेमी युगल पार्क से नदारद हो गए.

"2019 में आज ही के दिन पुलवामा में आतंकी हमले में हमारे 40 जवान शहीद हुए थे. यह किसी को याद नहीं है और आज वैलेन्टाइन डे, हग डे,रोज डे एवं प्रपोज डे यह याद है. आखिर यह कौन सी सभ्यता है. हिन्दुस्तान को आज क्या हो गया है. राम सिया के देश में वीर जवानों की शहादत लोगों को याद नहीं है. पार्कों में वेलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी जो भी प्रेमी युगल पार्क में दिखाई देंगे. उनदोनों की शादी वहीं करायेंगे. शादी कराने के लिए पंडित भी साथ लेकर चल रहे हैं"-ऋषभ रंजन, महामंत्री, बजरंग दल

Last Updated : Feb 14, 2023, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details