बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वी चम्पारण: पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन

पेट्रोल और डीजल के दामों बढ़ोतरी को लेकर रक्सौल युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने अनोखा प्रदर्शन किया. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस (Bihar State Youth Congress) की ओर से पेट्रोल पंप पर क्रिकेटर की भूमिका में पेट्रोल एवं डीजल के सैकड़ा पार करने पर बल्ला दिखाकर सरकार को तंज कसते हुए बधाई दी.

पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 18, 2021, 12:00 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 1:35 PM IST

पूर्वी चम्पारण (रक्सौल):पेट्रोल-डीजल के दामों के सेंचुरी पर पहुंचते ही युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता क्रिकेटर के रूप में पैड और हेलमेट पहनकर हाथ में बल्ला लिये पेट्रोल पंप पर पहुंच गये. सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने ऐसे हवा में बल्ला लहराया जैसे सेंचुरी मारने के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हों. कांग्रेस का यह विरोध-प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-कैमूर: डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ दिया धरना

इस मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने कहा कि2014 के पूर्व जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढते थे, तो सड़क से लेकर सदन तक हल्ला बोला जाता था. लेकिन आज जो लोग सरकार में शामिल हैं, जब उनसे सवाल पूछा जाता है तो कहते हैं कि पेट्रोल-डीजल के दाम हमारे नियंत्रण से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने दिया धरना

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन
प्रदेश महासचिव ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार पेट्रोल एवं डीजल के दाम तिहाई अंकों में हैं. जिससे यह स्पष्ट पता चल रहा है कि वर्तमान सरकार अडानी एवं अंबानी ग्रुप की चौकीदारी व वफादारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-Darbhanga News: ठेले पर बाइक लादकर पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि का किया विरोध

उन्होंने कहा कि एक तरफ वैश्विक महामारी में लाॅकडाउन की मार तो दूसरी तरफ बेतहाशा महंगाई. आज की देश की स्थिति यह है कि हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और हैं. जनता को समझ आने लगा है कि यह देश कांग्रेस ही चला सकती है. भाजपा के वश की बात नहीं है.

पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि
देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol and Diesel Price) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां दोनों ईंधनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है. इस साल अब तक पेट्रोल की कीमत करीब 13 प्रतिशत बढ़ी है. क्रूड ऑयल की कीमतों में भी तेजी का रुख जारी है, जिससे आगे भी कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका बनी हुई है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details