मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में बारात आए दो युवकों की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई (Two Youth Died In Road Accident). दोनों मृत युवकों की पहचान पश्चिमी चंपारण जिला के लौरिया थाना क्षेत्र स्थित सिरकहिया कॉलनी के रहने वाले प्रसेंजित कुमार और विक्रम कुमार के रुप में हुई है. दोनों छतौनी कॉलनी में बारात आए थे. जहां से वे अपने रिश्तेदार से मिलने सूर्यपुर बाइक से जा रहे थे. उसी दौरान धुंध के कारण बाइक पेड़ से टकरा गई और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, बाइक से पीछा करने के दौरान हुआ हादसा
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत: शुक्रवार की सुबह जब दोनों की खोज शुरु हुई, तो दोनों का शव पिपराकोठी थाना क्षेत्र के सजेया मठ के पास से बरामद किया गया. बताया जाता है कि लौरिया के सिरकहिया कॉलनी से छतौनी कॉलनी में बारात आए प्रसेंजीत और विक्रम खाना खाने के बाद बाइक से सूर्यपुर के लिए निकल गया था. सूर्यपुर गांव में रहने वाले अपने रिश्तेदार से मिलने दोनों चले थे, लेकिन धुंध ज्यादा होने के कारण वे रास्ता भटक गए और उनकी बाइक पेड़ से टकरा गई. इस घटना में दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
पेड़ से टकराने के बाद हुआ हादसा: मृतक के रिश्तेदार घनश्याम दास ने बताया कि सुबह में जब दोनों नहीं लौटे और फोन नहीं उठा रहे थे, तो उनकी खोजबीन शुरु की गई. खोजने के क्रम में दोनों का शव सूर्यपुर पंचायत में मठ के पास मिला. उसके बाद चौकीदार के माध्यम से पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
"सुबह में मृतकों के परिजनों ने घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है."- मनोज कुमार, पिपराकोठी थानाध्यक्ष