बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रक्सौल: होटल की जांच के दौरान मिली काठमांडू और बेंगलुरु की 2 संदिग्ध महिला - coronavirus case in bihar

रक्सौल में होटल की जांच के दौरान दो संदिग्ध महिला यात्री मिली हैं. पूछताछ के दौरान नेपाली महिला ने बताया कि वो काठमांडू से आई हैं और हावड़ा जाना है.

Two suspected women found in raxaul
: होटल की जांच के दौरान मिली काठमांडू और बेंगलुरु की दो संदिग्ध महिला

By

Published : Mar 22, 2020, 10:48 PM IST

रक्सौल:कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी जनता कर्फ्यू के दौरान इंडो-नेपाल सीमा से लेकर रक्सौल के होटल, शॉपिंग मॉल, जेनरल स्टोर सभी बंद पाए गए. वहीं, मेन रोड, रेलवे स्टेशन रोड, ब्लॉक रोड की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. इस दौरान कुछ लोग बाहरी आवागमन परिवहन की सुविधा के अभाव में सड़कों पर इधर-उधर भटकते नजर आएं.

बॉर्डर पर हुई मेडिकल जांच
पुलिस प्रशासन की ब्लॉक रोड स्थित आवासीय होटल की जांच के दौरान काठमांडू और बेंगलुरु की दो महिला यात्री संदिग्ध पाई गईं. पूछताछ के दौरान नेपाली महिला ने बताया कि वो काठमांडू से आई हैं और हावड़ा जाना है. मेडिकल जांच के विषय में उसने बताया कि बॉर्डर पर मेडिकल जांच की गई है. वहीं, दूसरी महिला यात्री एंजिला कोरिया नॉर्थ बंगलुरु की रहने वाली हैं. इसी महिला के परिचय पत्र के आधार पर नेपाली महिला के लिए रूम बुकिंग की गई है.

काठमांडू की रहने वाली है महिला

ये भी पढ़ें:कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में बिहार, अस्पतालों में बढ़ाई जा रही है बेडों की संख्या

पटना सहित कई शहर लॉकडाउन
बता दें बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीज और एक मरीज की मौत के बाद एक तरफ नीतीश सरकार लगातार मैराथन बैठक कर रही है. तो वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का भी बिहारवासी सपोर्ट कर रहे हैं.

देखें ये रिपोर्ट

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले से पटना सहित कई शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं, रेल और बसों का परिचालन पहले ही बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने उड्डयन मंत्री से बिहार आने वाली सभी फ्लाइट को रद्द करने की मांग भी की है. संभवत कल से बिहार आने वाली सभी फ्लाइट रद्द हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details