बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस में भाग लेने जा रहे दो स्कूली बच्चों को ट्रैक्टर ने रौंदा, एक की मौत - पवन की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई

पवन कुमार और नबाब खान अपने स्कूल के पास किनारे में खड़े थे. तभी ईंट लदा हुआ ट्रैक्टर तेजी से आया और दोनों बच्चों को टक्कर मार दी. इस घटना में पवन की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. जबकि नबाब खान गंभीर रुप से जख्मी हो गया.

दो स्कूली बच्चों को ट्रैक्टर ने रौंदा
दो स्कूली बच्चों को ट्रैक्टर ने रौंदा

By

Published : Jan 26, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 4:33 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन में सुबह-सुबह एक दर्दनाक घटना घटी है. गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने जा रहे दो स्कूली बच्चों को लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने रौंद दिया. जिस कारण एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना मधुबन थाना क्षेत्र के भेलवा गांव की है.

इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मृत बच्चे के शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया. जानकारी मिलने पर पुलिस बल के साथ अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

घटना स्थल पर हीं एक बच्चे की हुई मौत
बताया जाता है कि पवन कुमार और नबाब खान अपने स्कूल के पास किनारे में खड़े थे. तभी ईंट लदा हुआ ट्रैक्टर तेजी से आया और दोनों बच्चों को टक्कर मार दी. जिस घटना में पवन की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. जबकि नबाब खान गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी नबाब खान को ईलाज के लिए लोगों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

दो स्कूली बच्चों को ट्रैक्टर ने रौंदा

सीओ ने मुआवजा देने का दिया आश्वासन
घटना की जानकारी मिलने पर मधुबन के अंचलाधिकारी और स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. अंचलाधिकारी ने मृत बच्चे के परिजन को मुआवजा देने का आश्वासन देकर लोगों के आक्रोश को शांत कराया.

धुंध के कारण घटी घटना
बताया जाता है कि सुबह में धुंध काफी रहने के कारण ट्रैक्टर चालक बच्चों को देख नहीं पाया और उसने बच्चों को टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रैक्टर को घटनास्थल पर छोड़कर चालक फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.

Last Updated : Jan 26, 2020, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details