मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के राजेपुर नवादा गांव में चकनाहा नदी में स्नान करने के दौरान दो बच्चे डूब गए. दोनों की तलाश शाम तक जारी रही लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका. रविवार को फिर दोनों बच्चों की खोजबीन शुरू होगी.
ये भी पढ़ें - मोतिहारी: सिकरहना नदी में डूबने से 1 बच्चे की मौत, 2 को सुरक्षित बाहर निकाला गया
मोतिहारी में दो स्कूली बच्चे नदी में डूबे : बताया जाता है कि दोनों बच्चे स्कूल से नदी में स्नान करने चले गए. घटना के लगभग पांच घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची और खोजबीन शुरू की. उसके पूर्व स्थानीय गोताखोरों ने काफी प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. लापता बच्चों की पहचान अजय कुमार सिंह के 12 वर्षीय पुत्र अमन कुमार और अजीत कुमार सिंह के पुत्र 14 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल. नहाने के दौरान डूबे : जानकारी के अनुसार, चकनाहा नदी पर बने पुल के नीचे स्नान करने के दौरान दो बच्चे अमन कुमार और चंदन कुमार गहरे पानी में चले गए और डूब गए. खेतों में काम रही महिलाओं ने जब दोनों बच्चों को डूबते देखा तो शोर मचाया. उसके बाद ग्रामीण दौड़कर आए. पुल के पास बच्चों के साइकिल, कपड़ा और चप्पल से पहचान हुई कि नदी में लापता हुए दोनों बच्चे अमन कुमार और चंदन कुमार हैं.
''पास के विद्यालय में दोनों बच्चें पढ़ाई करने गए थे और विद्यालय से हीं दोनों नदी में स्नान करने चले गए. स्नान करने के दौरान दोनों नदी में डूब गए. नदी किनारे दोनों बच्चों के कपड़ा, चप्पल और साइकिल से उनकी पहचान हुई.''- अजय कुमार सिंह, लापता अमन के पिता
SDRF की टीम ने काफी खोजबीन की :ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अंचलाधिकारी पिंकी राय को दी. साथ ही लापता दोनों बच्चों की तलाश महाजाल लगाकर शुरू की. अंचलाधिकारी पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. एसडीआरएफ की टीम ने भी दोनों बच्चों की काफी तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका.
''घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची. लापता बच्चों की तलाश करायी. एसडीआरएफ की टीम भी आई है. काफी तलाश के बाद भी बच्चों का पता नहीं चल सका. कल सुबह फिर से उनकी तलाश शुरू की जाएगी.''- पिंकी राय, सीओ, पकड़ीदयाल