पूर्वी चंपारण (रक्सौल):बिहार में आपसी विवाद (Mutual Dispute) को लेकर आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला जिले के रक्सौल अनुमण्डल के आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार के पोखरा के पास का है. यहां पहले से चल रहे पड़ोसी के साथ विवाद ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें -अपराधियों ने युवक को चाकू मारकर किया घायल, शिकायत पर पुलिस ने नहीं की थी सुनवाई
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह आदापुर थाना के श्यामपुर बाजार के पोखरा के पास दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दो लोगों की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.