पूर्वी चंपारण: जिले के उचका गांव थाना क्षेत्र के NH-85 पर एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.
मृतकों की पहचान पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुरला गांव निवासी स्व. सीता राम साह के पुत्र राम सेवक साह और उन्हीं के पुत्र नंद कुमार साह के रूप में हुई है. जबकि जख़्मी लोगों में मुरला गांव के निवासी शम्भु साह, श्रवण कुमार, सत्य प्रकाश, शैलेस ठाकुर, विकास कुमार व मिथलेश कुमार शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि मृतक रामसेवक साह के पुत्र राजकिशोर साह के पुत्री चांदनी की शादी हथुआ गांव निवासी इंद्रजीत के पुत्र विनोद कुमार से 14 मार्च को तय हुई है. जिसको लेकर शुक्रवार को तिलक समारोह था. तिलक चढ़ा कर जब वे लोग सुबह अपने घर मुरला लौट रहे थे. इसी बीच उचका गांव के पास बने नव निर्मित टोल टैक्स के पास बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई. इसमें सवार 7 लोग बुरी तरह जख़्मी हो गए. वहीं एक नंद कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.