मोतिहारी में चरस तस्कर गिरफ्तार मोतिहारी:पूर्वी चंपारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला के सुगौली, बंजरिया और पिपराकोठी थाना की पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में चरस के साथ दो नेपाली नागरिक को गिरफ्तार (Two Nepali Smugglers Arrested With Charas) किया है. पुलिस ने गिरफ्तार नेपाली नागरिक के पास से 6 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों तस्करों की गिरफ्तारी बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिंया सागर स्थित रेलवे गुमटी के पास से हुई है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी से करोड़ों का चरस बरामद, चैन्नई निवासी अंतरराष्ट्रीय तस्कर सहित 2 गिरफ्तार
6 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: पुलिस द्वारा जब्त किए गये चरस की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में लगभग डेढ़ करोड़ रुपया आंकी जा रही है. पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल से मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी. सूचना प्राप्त होने के बाद सुगौली, बंजरिया और पिपराकोठी थानाध्यक्ष की एक टीम बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गठित टीम ने सिंघिंया सागर के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोका और जांच की. तो उनके पास से छह पैकेट मिले. जिन पैकेटों की जांच की गई, तो उसमें चरस था.
नेपाल के रहने वाले हैं दोनों तस्कर: गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है. ताकि इनके फॉरवार्ड-बैकवार्ड लिंकेज का पता लगाया जा सके. गिरफ्तार दोनों नेपाली नागरिक के पास से एक-एक किलो का छह पॉकेट में रखे छह किलो 52 ग्राम चरस और एक बाइक जब्त किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में एक नेपाल के बारा जिला के कलैया थाना क्षेत्र के रहने वाले राकेश यादव और दूसरा राजेश यादव नेपाल के परसा जिला का रहने वाला है.
"नेपाल से मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर सुगौली, बंजरिया और पिपराकोठी थानाध्यक्ष की एक टीम बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गठित टीम ने सिंघिंया सागर के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोका और जांच की. तो उनके पास से छह पैकेट मिले. जिन पैकेटों की जांच की गई, तो उसमें चरस था. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है. ताकि इनके फॉरवार्ड-बैकवार्ड लिंकेज का पता लगाया जा सके."-कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण