मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार दो प्रवासियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दोनों प्रवासी ढाका नगर परिषद क्षेत्र के बिसरहिया मध्य विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. फरार होने के बाद प्रवासी बाइक से मोतिहारी जाने के दौरान दुर्घटना घटी.
मोतिहारी: क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार दो प्रवासियों की सड़क दुर्घटना में मौत - क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार प्रवासी
क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार हुए दो प्रवासियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. घर से बाइक मंगाकर दोनों ससुराल जा रहे थे. तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.
बताया जाता है कि दोनों युवक बिसरहिया गांव के रहने वाले थे. प्रवासियों के नाम छोटे लाल कुमार और राजेंद्र कुमार हैं. छोटे लाल विगत 21 मई को मुंबई से आया था. जबकि राजेंद्र विगत 23 मई को बैंगलुरू से आया था. दोनों को बिसरहिया मध्य विद्यालय में क्वॉरेंटइन किया गया. दोनों प्रवासी रविवार की रात में क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार हो गए और अपने घर से बाइक मंगाकर देर रात ससुराल के लिए निकल पड़े. इस दौरान उनका रोड एक्सीडेंट हुआ. घटना की सूचना चिरैया पुलिस को रात के ढाई बजे मिली. पुलिस मौके पर पहुंच दोनों को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन के हवाले
इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर चिरैया थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार होने के मामले में सेंटर संचालक पवन सिंह ने स्थानीय थाना को सूचना दी थी. इधर सेंटर संचालक के बयान पर भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जिसमें दोनों मृतकों को नामजद किया गया है.