बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Bettiah : बेतिया: तेज रफ्तार का कहार, दो बाइक की आमने- सामने टक्कर, दोनों बाइक सवार की हुई मौत। - ETV Bharat Bihar

बेतिया में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां पर दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

bettiah Etv Bharat
bettiah Etv Bharat

By

Published : May 26, 2023, 7:35 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के पश्चिम चंपारण में सड़क हादसा हुआ है. जहां दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई (Two Died In Bettiah) है. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक चालक अपने-अपने घर जा रहे थे. दोनों की बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. तभी मैनाटाड़- इनरवा मुख्य मार्ग में आमने- सामने टक्कर हो गई.

ये भी पढ़ें - Bettiah Road Accident: बगहा से बेतिया जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 लोग घायल

इलाज के दौरान दोनों की मौत :घटना मैनाटाड़- इनरवा मुख्य मार्ग की है. जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से उन्हें नजदीकी पीएससी में भर्ती कराया गया. जहां स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान दोनों घायलों की मौत हो गई है.

''हमलोग खड़े थे, तभी देखे कि दोनों बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गयी. दोनों बाइक सवार बेसुध पड़े हुए थे. इसके बाद हमलोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी.''- दीपक कुमार, प्रत्यक्षदर्शी

भंगहा और मैनाटांड़ के रहने वाले थे मृतक : बताया जा रहा है कि दोनों बाइक चालक अपने अपने घर जा रहे थे. मृतकों की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र के नगरदही गांव वार्ड नंबर 1 निवासी स्वर्गीय अद्यया प्रसाद कुशवाहा के 41 वर्षीय पुत्र दशरथ प्रसाद कुशवाहा और मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के चपरिया रमपुरवा वार्ड नंबर 4 निवासी शोभा सदन प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र अभय कुमार के रूप में हुई है.

परिजनों को शव सौंपा गया :मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना दोनों मृतकों के घरवालों को दी. अस्पताल प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. परिवार में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details