मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो बच्ची समेत तीन लोग डूब गए. पहली घटना जितना थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की है. जहां भैंस नहलाने गए एक बुजुर्ग व्यक्ति की नदी में डूब से मौत (Two Died In Motihari)हो गई है. एनडीआरएफ टीम की मदद से शव की तलाश जारी है. वहीं पताही थाना क्षेत्र के बखरी गांव में घोंघा चुनने गई दो बच्चियां पोखर में डूब गई. हालांकि, एक बच्ची को डूबने से बचा लिया गया, जबकि दूसरे की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें:कैमूर में मासूम की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
एक बच्ची को लोगों ने बचाया:पताही थाना क्षेत्र के बखरी गांव की दो किशोरी को दसई साह की 10 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी और संजय मंडल की 12 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी सरेह के तरफ घोंघा चुनने गई थी. बरसात का मौसम होने के कारण दोनो किशोरियों को तालाब का अंदाजा नहीं हो सका और दोनों तालाब में डूबने लगी. उसी दौरान खेतों में रोपनी कर रहे लोगों ने दोनो को डूबते देखा तो दौड़कर आए और तालाब से दोनों को निकालने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने नंदनी को तालाब से सकुशल निकाल लिया लेकिन पिंकी की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी: सिकरहना नदी में डूबने से 1 बच्चे की मौत, 2 को सुरक्षित बाहर निकाला गया
भैंस को नहलाने के दौरान हादसा: वहीं दूसरी ओर जितना थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी 55 वर्षीय नागेंद्र राय शाम में नदी में भैस को नहलाने ले गए थे. इसी दौरान वह नदी में डूब गए. ग्रामीणों ने नदी में उनकी काफी तलाश की. लेकिन उनका पता नहीं चल सका. उसके बाद एसडीआरएफ की टीम को सूचना दिया गया. टीम बुजुर्ग व्यक्ति की तलाश में जुटी है. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.