बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime In Motihari : मोतिहारी में दो व्यवसायियों की हत्या से फैली सनसनी - ईटीवी बिहार न्यूज

बिहार में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. मोतिहारी में दो व्यवसायियों की हत्या की गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Businessman Murder
Businessman Murder

By

Published : Jun 24, 2022, 10:48 AM IST

मोतिहारी :पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों का तांडव (Crime In Motihari) जारी है. नगर थाना क्षेत्र में बीती रात बेखौफ अपराधियों ने अगल-अलग इलाकों में दो व्यवसायियों की हत्या (Businessman Murder In Motihari) कर दी. अपराधियों ने टाटा मोटर्स के पास एक हार्डवेयर व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं ज्ञानबाबू चौक पर एक फल व्यवसायी को अपराधियों ने चाकुओं से गोदकर उसकी जान ले ली. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी सदर पुलिस बल के साथ दोनों इलाकों में मौके पर पहुंचकर जांच की. साथ ही रात में ही डीएम के विशेष आदेश पर दोनों व्यवसायियों के मृत शरीर का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी: आरोपी के पिता की संदिग्ध मौत, छापेमारी करने गई थी पुलिस

मोतिहारी में दो व्यवसायियों की हत्या :बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के अवधेश चौक से अपनी हार्ड वेयर की दुकान बंद कर घर जा रहे व्यवसायी नथुनी साह को टाटा मोटर्स के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी और उनके पास रखे कैश को लूट लिया. इसी दौरान कुछ समय के अंतराल पर उधर से गुजर रही नगर थाना की गश्ती टीम की नजर सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल पर पड़ी. जिसे देख कर गश्ती टीम रुकी और खोजबीन शुरू की, तो वहीं बगल में कचरे के ढ़ेर पर जख्मी हार्डवेयर व्यवसायी हार्डवेयर नथुनी साह बेहोशी की हालत में पड़े थे. जिन्हें लेकर गश्ती टीम सदर अस्पताल पहुंची. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

व्यवसायिक रंजिश में हुई हत्या! : मृत हार्डवेयर व्यवसायी नथुनी साह चिरैया थाना क्षेत्र के महुआवा गांव के रहने वाले थे. मृत हार्डवेयर व्यवसायी नथुनी साह की पत्नी ने रात में ही आवेदन देकर बताया कि उनके पति की हत्या व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता के कारण हुई है. हत्या के बाद उनके पति के पास से मोटी रकम की लूट हुई है. क्योंकि जब भी उनके पति दुकान से आते थे, तो उनमें पास बहुत सारा पैसा होता था. लेकिन आज उनके पास नहीं था.

फल व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या : नगर थाना की पुलिस अभी हार्डवेयर व्यवसायी की हत्या के मामले में उलझी हुई थी, उसी दौरान ज्ञानबाबू चौक पर बदमाशों ने एक फल व्यवसायी गोलू कुमार की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी. परिजन आपसी रंजिश में गोलू की हत्या की बात बता रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.

''दोनों व्यवसायियों के हत्या मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में हार्डवेयर व्यवसायी की आपसी व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता का मामला सामने आया है. वहीं फल व्यवसायी की आपसी रंजिश में हत्या किए जाने की बात परिजन बता रहे हैं. लेकिन इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है.''- अरुण कुमार गुप्ता, डीएसपी, सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details